दिल्ली पुलिस ने वसंत विहार के हिट एंड रन मामले में आठ दिन की जांच के बाद आरोपी गौरव भारद्वाज को गिरफ्तार किया. 15 सितंबर की रात आरटीआर फ्लाईओवर पर मयंक जैन की कार को नीली मारुति बलेनो ने टक्कर मारी और ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मोबाइल कॉल डिटेल्स के जरिए आरोपी तक पहुंचने में सफलता पाई.