जोस बटलर हुए 700 के क्लब में शामिल, ऐसा करने वाले बने सीजन के एकमात्र खिलाड़ी

16 ओवर तक बटलर ने सिर्फ 39 रन बनाए थे लेकिन फिर 20ओवर तक वे 89 के स्कोर पर पहुंच गए. उन्होंने आखिर में 18 गेंदों में अपने आखिरी 50 रन पूरे किए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जोस बटलर एक आईपीएल सीजन में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं
नई दिल्ली:

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए इंग्लैंड के धांसू बल्लेबाज जोस बटलर ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया है. कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले जा रहे हैं पहले क्वालिफायर मुकाबले में जोस बटलर ने 56 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली. इसी के साथ ही वे इस सीजन के 700 रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी  भी बन गए हैं. 

यह पढ़ें- कुछ ऐसे अनिल कुंबले ने मेरे टेस्ट करियर में फिर से प्राण डाले, सहवाग ने याद किए वो पल

जोस बटलर एक आईपीएल सीजन में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वैसे विराट कोहली के नाम हैं उन्होंने एक सीजन में आरसीबी के लिए 973 रन बनाए थे. 

आईपीएल सीजन में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

  • 973: विराट कोहली (2016)
  • 848: डेविड वार्नर (2016)
  • 735: केन विलियमसन (2018)
  • 733: क्रिस गेल (2012)
  • 733: माइक हसी (2013)
  • 718: जोस बटलर (2022)*
  • 708: क्रिस गेल (2013)

इस पारी में बटलर ने शुरुआत में बहुत तेज  बल्लेबाजी नहीं की. 16 ओवर तक बटलर ने सिर्फ 39 रन बनाए थे लेकिन फिर 20ओवर तक वे 89 के स्कोर पर पहुंच गए. उन्होंने आखिर में 18 गेंदों में अपने आखिरी 50 रन पूरे किए. बटलर इस सीजन में तीन शतक भी अपने नाम कर चुके हैं. एक सीजन में शतक लगाने के मामले में भी वे अब सिर्फ विराट कोहली से पीछे हैं उन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाए हैं. 

Featured Video Of The Day
Old And Used Car Selling पर 18% GST पर Nirmala Sitharama हुईं Troll! लेकिन असली सच क्या है? समझिए