VIDEO: 115 मीटर लंबा छक्का, 184.44 की स्ट्राइक रेट, 8 चौके और 6 छक्के, IPL नीलामी से पहले चाहते क्या है जोस बटलर?

Jos Buttler Hits 115 Meter Long Six: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में जोस बटलर ने 115 मीटर लंबा छक्का लगाते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jos Buttler

Jos Buttler Hits 115 Meter Long Six: मौजूदा समय में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के तहत आमने-सामने है. सीरीज का दूसरा मुकाबला बीते कल (10 नवंबर 2024) ब्रिजटाउन में खेला गया. जहां इंग्लिश टीम को 7 विकेट से बड़ी जीत मिली. मैच के दौरान कप्तान जोस बटलर का बल्ला जमकर चला. यहां उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 45 गेंदों का सामना किया. इस बीच 184.44 की स्ट्राइक रेट से 83 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे. बटलर की इस उम्दा पारी में उनके बल्ले से आठ चौके और छह बेहतरीन छक्के निकले. मैच के दौरान उन्होंने कुछ ऐसे गगनचुंबी छक्के भी लगाए, जिसे देख वहां उपस्थित हर कोई हैरान रह गया. 

बटलर ने मोटी के ओवर में लगाया 115 मीटर लंबा छक्का 

मैच के दौरान गुडाकेश मोटी के एक ओवर में जोस बटलर ने आगे बढ़कर एक तूफानी छ्क्का लगाया. जिसकी लंबाई करीब 115 मीटर से ज्यादा रही. उनके इस छक्के को देख वहां उपस्थित हर कोई खुशी से झूम उठा. 

Advertisement

बता दें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान बटलर चोटिल हो गए थे. जिसके बाद से वह मैदान से दूर चले रहे थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले से उन्होंने मैदान में दोबारा वापसी की है. 

Advertisement

वापसी करते हुए बटलर का बल्ला पहले टी20 मैच में पूरी तरह से खामोश रहा, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया है. 

Advertisement

आईपीएल में बटलर के उपर हो सकती है पैसों की बरसात 

दूसरे टी20 मैच में बटलर की बल्लेबाजी देख ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आगामी आईपीएल नीलामी में उनके उपर जमकर पैसों की बारिश हो सकती है. आरआर की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए बटलर को अपने बेड़े में जगह नहीं दी है, लेकिन नीलामी के दौरान जरुर फ्रेंचाइजी एक बार उनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए जोर लगाएगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह का कप्तानी में कैसा है रिकॉर्ड? टेस्ट और टी20 में कर चुके हैं टीम की अगुवाई

Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill: वक्फ के समर्थन से Chirag Paswan को Bihar Elections में होगा नुकसान?
Topics mentioned in this article