AUS खिलाड़ियों के साथ मिलकर रूट ने रात भर मनाया जश्न, पुलिस को होटल आना पड़ा, अब ECB करेगा जांच

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा है कि उसने एशेज सीरीज के बाद टीम होटल में कप्तान जो रूट (Joe Root) और अन्य खिलाड़ियों के देर रात तक शराब पीने और शोर मचाने के मामले की जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इंग्लैंड बोर्ड करेगा जांच
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते दिखे जो रूट
  • सारी रात चली पार्टी, रोकने के लिए पुलिस को आना पड़ा
  • अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड करेगा जांच
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा है कि उसने एशेज सीरीज के बाद टीम होटल में कप्तान जो रूट (Joe Root) और अन्य खिलाड़ियों के देर रात तक शराब पीने और शोर मचाने के मामले की जांच शुरू कर दी है. खिलाड़ियों की इस हरकत को रोकने के लिए पुलिस को होटल आना पड़ा. खबरों के मुताबिक इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड और नाथन लियोन को भी एक वीडियो में देखा गया जो एशेज सीरीज खत्म होने के बाद जश्न मना रहे थे. ईसीबी ने कहा, ‘‘ सोमवार तड़के इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीमों के सदस्यों ने होबार्ट में होटल के टीम क्षेत्रों में एक पेय (शराब) साझा किया.''

U19 WC: वेस्टइंडीज गेंदबाज ने विकेट लेने के बाद मनाया अनोखा जश्न, लूट ली महफिल, ICC ने शेयर किया Video

बयान के मुताबिक, ‘‘ होटल प्रबंधन को होटल के एक अतिथि द्वारा शोर मचाने की शिकायत मिली, जैसा कि ऑस्ट्रेलिया में आम बात है. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. उन्होंने कहा, ‘‘ होटल प्रबंधन और तस्मानिया पुलिस ने जब खिलाड़ियों को अपने कमरों में जाने के लिए कहा तो खिलाड़ी और टीम प्रबंधन के अधिकारियों ने ऐसा ही किया। इंग्लैंड की टीम ने किसी भी असुविधा के लिए खेद व्यक्त की है. इस वीडियो को कथित तौर पर इंग्लैंड के सहायक कोच ग्राहम थोर्प ने बनाया है.

Advertisement

SA vs IND: पहले वनडे में कोहली और केएल राहुल ऐसा करते ही रचेंगे इतिहास, धवन और चहल बना सकते हैं यह खास रिकॉर्ड

Advertisement

‘फॉक्स स्पोर्ट्स' के मुताबिक, ‘‘ लियोन और कैरी इस दौरान टीम की टेस्ट जर्सी में थे. उन्होंने एक रात पहले एशेज सीरीज में इंग्लैंड पर 4-0 से जीत दर्ज की थी. खबर के मुताबिक , ‘‘ तस्मानिया पुलिस ने पुष्टि की कि नशे में शोर मचाने की शिकायत मिलने पर उनके अधिकारी सुबह छह बजे होटल पहुंचे थे. खिलाड़ियों को उनके कमरों में भेज दिया गया था और इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं होगी.''
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए लिखा इमोशनल पोस्‍ट.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Trump Vs Netanyahu: दोस्त बने दुश्मन? गाजा के सपोर्ट में उतरे ट्रंप! नेतन्याहू को धमकाया?
Topics mentioned in this article