जयदेव उनादकट का रणजी ट्रॉफी में धमाका, 89 साल के इतिहास में ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले गेंदबाज बने

जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में उनका बहुप्रतीक्षित वापसी का मौका मिला और उन्होंने अपने पहले मैच के 12 साल बाद भारत (Team India) के लिए वापसी की.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
जयदेव उनादकट का रणजी ट्रॉफी में धमाका, 89 साल के इतिहास में ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले गेंदबाज बने
Jaydev Unadkat

Ranji Trophy 2022-23: दिल्ली ने मंगलवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सौराष्ट्र के खिलाफ चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच (Saurashtra vs Delhi) में बेहद खराब शुरुआत की. उनके 11 बल्लेबाजों में से छह अपना खाता खोले बिना ही आउट हो गए और अंततः टीम 133 रनों पर सिमट गई. सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने 12 ओवर में 39 रन देकर 8 विकेट लिए और मेहमानों के खतरनाक साबित हुए. मैच के पहले ओवर में उनादकट ने हैट्रिक (First Over Hat-trick) ली और रणजी ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने.

उनादकट ने ओवर की तीसरी गेंद पर आए ध्रुव शौरी के विकेट से शुरुआत की. अगली गेंद पर उन्होंने वैभव रावल को आउट किया, जबकि यश ढुल पहले ओवर में उनका लगातार तीसरा शिकार बने. दिल्ली के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना था.

हालांकि, यह कहानी का अंत नहीं था. उनादकट (Jaydev Unadkat) ने दिल्ली पर और अधिक दबाव बढ़ाया और बाद में जोंटी सिद्धू, ललित यादव, लक्ष्य थरेजा, शिवांक वशिष्ठ और कुलदीप यादव के विकेट भी चटकाए. उनादकट ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़ों के साथ दिल्ली की पारी को समाप्त किया. उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ 41 रन देकर 7 विकेट था.

Advertisement

गौरतलब है कि उनादकट को हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में उनका बहुप्रतीक्षित वापसी का मौका मिला और उन्होंने अपने पहले मैच के 12 साल बाद भारत (Team India) के लिए वापसी की.

Advertisement

31 वर्षीय ने अपना पहला और एकमात्र टेस्ट 2010 में महान सचिन तेंदुलकर और वर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ खेला था. वहीं, पिछले महीने अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ मैच (BAN vs IND) में द्रविड़ उनके कोच के रूप में शामिल थे. इस टेस्ट में उनादकट ने तीन विकेट लिए थे.

Advertisement

“अगर आपको लगता है कि विराट या रोहित वर्ल्ड कप जिताएंगे तो ऐसा नहीं होने वाला”, कपिल देव का बड़ा बयान

“भारत के खिलाफ WTC Final जीतना न्यूजीलैंड के किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि”, इस स्टार गेंदबाज ने कहा

ऋषभ पंत के लिए टीम इंडिया का स्पेशल #GetWellSoon मैसेज, देखिए BCCI का ये इमोशनल Video

“अगर मैं फेल हुआ तो..”, फिर Yo-Yo टेस्ट अनिवार्य होने पर विराट कोहली का ये Video इंटरनेट पर छाया

IND vs Srilanka 1st T20I : प्लेइंग इलेवन को लेकर कंफ्यूजन, कौन लेगा रोहित -राहुल और विराट की जगह?

Featured Video Of The Day
Paradip Port: 21 पाकिस्तानी क्यों रोके गए समुद्र में | Pakistan|Operation Sindoor |Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article