मिग-21 लड़ाकू विमान ने बीकानेर के नाल एयरबेस से अपनी अंतिम उड़ान भरी और चंडीगढ़ में सेवानिवृत्ति समारोह होगा. एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने 1985 में पहली बार मिग-21 उड़ाया था और विदाई से पहले उसे अकेले उड़ाया. मिग-21 भारतीय वायुसेना का इतिहास रहा, जिसमें कभी 1200 से अधिक विमान और 19 स्क्वॉड्रन शामिल थे.