जय शाह का ICC के अध्यक्ष पद पर शुरू हुआ कार्यकाल, जानें क्या है उनके सामने पहली चुनौती

Jay Shah Tenure Start As ICC Chairman: जय शाह ने आईसीसी के नए अध्यक्ष के रूप में अपना पदभार संभाल लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जय शाह का ICC के अध्यक्ष पद पर शुरू हुआ कार्यकाल, जानें क्या है उनके सामने पहली चुनौती
Jay Shah

Jay Shah Tenure Start As ICC Chairman: जय शाह ने आईसीसी के नए अध्यक्ष के रूप में अपना पदभार संभाल लिया है. जिसके साथ ही उनके नाम एक खास उपलब्धि भी दर्ज हो गई है. शाह सबसे कम उम्र में आईसीसी के अध्यक्ष बनने वाले पहले शख्स बन गए हैं. उनकी मौजूद उम्र महज 36 साल है. अहम पद से पहले वह बीसीसीआई के सचिव पद पर कार्यरत थे.

ग्रेग बार्कले की जगह ले रहे हैं जय शाह 

जय शाह आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष ग्रेग बार्कले की जगह ले रहे हैं. बार्कले न्यूजीलैंड से ताल्लुक रखते थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि शाह देश की तरफ से अहम पद पर काबिज होने वाले सिर्फ 5वें शख्स हैं. उनसे पहले इस पद की शोभा जगमोहन डालमिया, शरद पवार, शशांक मनोहर और उद्योगपति एन श्रीनिवासन बढ़ा चुके हैं.

जय शाह के सामने चैंपियंस ट्रॉफी है पहली चुनौती 

देश के गृहमंत्री अमिट शाह के बेटे जय शाह के सामने पहली चुनौती आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी है. ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि कैसे वह इस समस्या से निजात पाते हैं. क्योंकि पीसीबी इस मुद्दे पर अड़ा हुआ है कि भारत पाकिस्तान का दौरा करे, जबकि टीम इंडिया सुरक्षा संबंधी समस्याओं की वजह से पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है.

अध्यक्ष चुने जाने के बाद क्या था जय शाह ने?

इससे पहले आईसीसी के अध्यक्ष चुने के बाद शाह ने कहा था, 'आईसीसी का चेयरमैन चुनने के लिए हर किसी का धन्यवाद. क्रिकेट को पूरे वर्ल्ड में बढ़ाने के लिए मैं काम करूंगा. मौजूदा समय में सभी फॉर्मेट को आगे ले जाने की जरूरत है. खेल में मैं कुछ नई टेक्नोलॉजी का समावेश करूंगा. मेरा प्रयास इस खेल को हमेशा लोकप्रिय बनाने का रहेगा.'

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने सरफराज खान के पीठ पर जड़ा मुक्का, वजह बनी राणा की यह गेंद, VIDEO

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Lieutenant Colonel बने, अब इतने Lakh रुपए मिलेगी Salary! | Javelin | Indian Army
Topics mentioned in this article