पिछले दिनों से एशिया कप में टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने के मुद्दे को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच शीत युद्ध सा चल रहा है. भारत के पाकिस्तान न आने को लेकर बुरी तरह भड़के पीसीबी ने पिछले कुछ महीनों के भीतर न जाने क्या-क्या बयान भारत के खिलाफ दिए हैं. बहरहाल, अब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने साफ कर दिया है कि एशिया कप के आयोजन को लेकर कोई भी आखिरी फैसला फैसला एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की शीर्ष सदस्यों से विचार-विमर्श के बाद लिया जाएगा.
SPECIAL STORIES:
शाह ने कहा कि एशिया कप के आयोजन को लेकर अभी तक कोई भी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. फिलहाल हम आईपीएल के साथ व्यस्त हैं, लेकिन श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के शीर्, अधिकारी फाइनल मुकाबला देखने के लिए आ रहे हैं. इस दौरान हम एशिया कप को लेकर विचार-विमर्श करेंगे. और इसके बाद ही कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा.
बता दें कि इस बार एशिया कप की मेजबानी की बारी पाकिस्तान की है, लेकिन भारत सरकार की विदेश नीति के तहत बीसीसीआई ने टीम को पाकिस्तान भेजने से बहुत पहले ही इनकार कर दिया था. और तभी से पाकिस्तान इस मुद्दे को लेकर एकदम लाल-पीला हो गया है. हाल ही में पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी ने ठहायब्रिड मॉडल (अलग-अलग स्थलों पर मैच)" के आयोजन का प्रस्ताव रखा था. इसके तह चार मैच पाकिस्तान में खेले जाने की पेशकश की गयी थी.
सूत्रों के अनुसार सेठी के हायब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तान चार मैच पाकिस्तान में खेलें, जबकि भारत अपने सभी मैच तटस्थ स्थान पर खेले. इस मॉडल को एक समाधान के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन अंतिम फैसला अभी लिया जाना बाकी है. इस मॉडल के तहत भारत-पाकिस्तान के दो मैच श्रीलंका में भी खेले जाएंगे, लेकिन पीसीबी चाहता है कि ये मैच दुबई में आयोजित हों.
--- ये भी पढ़ें ---
* MI के इन तीन खिलाड़ियों ने Naveen Ul Haq को पढ़ाया Sweet Mango का पाठ, तस्वीरें हुई वायरल
* Naveen Ul Haq के जश्न के अंदाज पर Sunil Gavaskar का बड़ा बयान, "इसे समझ नहीं पाया"
LSG vs MI IPL 2023 Eliminator: Lucknow Tournament से बाहर, Qualifier-2 में अब MI की भिड़ंत GT से