टीम इंडिया का कौन है 'टर्मिनेटर'? वसीम अकरम, स्टीव स्मिथ और डेमियन मार्टिन सब उससे हैरान

Damien Martyn Called Jasprit Bumrah A Terminator: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेमियन मार्टिन का जसप्रीत बुमराह को लेकर कहना है कि वह टर्मिनेटर है. उसे अपनी ताकत पता है और वह बल्लेबाज की कमजोरियां ढूंढ लेता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Damien Martyn

Damien Martyn Called Jasprit Bumrah A Terminator: आस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का मानना है कि भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का विचित्र गेंदबाजी एक्शन और असाधारण कौशल उन्हें संपूर्ण पैकेज बनाता है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में कप्तानी करते हुए बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में आठ विकेट लिए और ‘प्लेयर आफ द मैच' चुने गए. स्मिथ ने ‘सिडनी मॉर्निग हेराल्ड' से कहा,‘‘उसके रनअप की शुरूआत से ही उसका गेंदबाजी एक्शन अजीब है. वह अलग ही तरह से दौड़ता है और उसके एक्शन का आखिरी मूवमेंट भी विचित्र है. मैने उसका सामना काफी बार किया है और हर बार उसके खिलाफ क्रीज पर जमने में समय लगता है.'' पहले टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ को बुमराह ने ही आउट किया था.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि बुमराह जब गेंद को छोड़ते हैं तो दूसरे गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाज से कम से कम एक फुट करीब होते हैं जिससे गेंद की लैंग्थ को पकड़ना मुश्किल हो जाता है. स्मिथ ने कहा,‘‘वह आपके करीब आकर गेंद छोड़ता है जिससे आपको समय ही नहीं मिल पाता. इसके अलावा वह गेंद को दोनो ओर से स्विंग करा सकता है. रिवर्स स्विंग, धीमी गेंद, अच्छे बाउंसर, उसके पास सब कुछ है. वह एक गेंदबाज के तौर पर पूरा पैकेज है.''

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेमियन मार्टिन ने कहा,‘‘वह टर्मिनेटर है. उसे अपनी ताकत पता है और वह बल्लेबाज की कमजोरियां ढूंढ लेता है. उसका रनअप लंबा नहीं है लेकिन वह काफी चतुराई से गेंदबाजी करता है.''

Advertisement

यह भी पढ़ें- Joe Root: जिस शर्मनाक रिकॉर्ड से भागते हैं सभी क्रिकेटर, जो रूट के नाम वही जुड़ा
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 | Hybrid Model पर चैंपियंस ट्रॉफी करवाने की PCB को ICC की चेतावनी: PTI
Topics mentioned in this article