पाकिस्तानी हेड कोच का 'चेला' ऑस्ट्रेलिया का बनना चाहते है कप्तान

Matt Short wants to become captain of Australia: मैथ्यू शॉर्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करने का प्रस्ताव रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाकिस्तानी हेड कोच का 'चेला' ऑस्ट्रेलिया का बनना चाहते है कप्तान
Matt Short

Matt Short Becomes Captain of Australia: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच घरेलू सरजमीं पर होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले मैथ्यू शॉर्ट ने टी20 सीरीज के लिए टीम की कप्तानी करने का प्रस्ताव रखा है. पैट कमिंस पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे, लेकिन अभी तक इस बात पर कोई जानकारी नहीं है कि टी20 सीरीज के लिए कमान कौन संभालेगा, क्योंकि मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड पैटरनिटी लीव पर हैं. उल्लेखनीय है कि शॉर्ट को बीबीएल की अपनी टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स के कप्तान के रूप में नेतृत्व का अनुभव है और वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं.

शॉर्ट ने संवाददाताओं से कहा, "मुझे कप्तानी करने में काफी दिलचस्पी है. मैंने एडिलेड स्ट्राइकर्स की कमान संभाली है. इस समय चयनकर्ता एक ऐसा खिलाड़ी ढूंढ रहे है जो टी20 टीम की कमान संभाले. उन्होंने अभी भी अपना मन नहीं बनाया है, लेकिन अगर वे मुझे चाहते हैं, तो मैं निश्चित रूप से इसके लिए तैयार हूं." उन्होंने जेसन गिलेस्पी के मार्गदर्शन पर भी अपनी बात रखी. वह एडिलेड स्ट्राइकर्स में भी उनके साथ समय बिता चुके है और इस गुरु-शिष्य का नाता पुराना है.

शॉर्ट ने कहा, "मैं शायद छह या सात साल से उनके साथ हूं, और वह शायद एक बड़ा कारण है कि मैं आज यहां हूं. मुझे एडिलेड में बल्लेबाजी के लिए प्रमोट करना और बेहतर रणनीति बनाने में मदद करना. उन्होंने मुझे नेट्स और मैचों में खूब बल्लेबाजी करते हुए देखा है. मुझे यकीन है कि वह गेंदबाजों को अपना गुरु मंत्र जरूर देंगे, हमारे लिए यह एक बड़ी चुनौती होगी."

डेविड वॉर्नर के संन्यास के कारण वनडे ओपनर की भूमिका निभाने की चाहत में, खासकर अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के साथ, शॉर्ट ने भविष्य में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने की अपनी इच्छा भी व्यक्त की. उन्होंने कहा, "मैं हमेशा टेस्ट कैप की तलाश में रहता हूं, यह हमेशा से मेरी ख्वाहिश रही है."

यह भी पढ़ें- VIDEO: सरफराज खान ने की गलती और बीच मैदान में रोहित शर्मा को सुननी पड़ी डांट, डेरिल मिचेल ने की थी शिकायत

Featured Video Of The Day
AAP का Vote को लेकर पलटवार, BJP और EC पर वोट कटवाने का आरोप, Congress पर साधा निशाना | AAP vs BJP
Topics mentioned in this article