जेम्स फॉकनर ने पीसीबी पर लगाया आरोप, पीएसल से नाता तोड़ने का ऐलान

Pakistan Super League: पीसीबी ने साफ किया कि इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को भविष्य में इस टी20 टूर्नामेंट में खेलने के लिये नहीं चुना जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर
कराची:

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर अपने अनुबंध का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को छोड़ दिया.  क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेलने वाले फॉकनर ने कई ट्वीट करके बताया कि उन्होंने टीम होटल और जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) छोड़ दिया है. उन्होंने पीसीबी और पीएसएल प्रबंधन पर झूठ बोलने और उनके साथ अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें: बल्लेबाज को रन आउट करने के लिए वेड ने दिखाई बुद्धिमानी, Video देख लोग बोले कि...

पीसीबी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने हालांकि कहा कि फॉकनर को उनकी अनुबंध संबंधी शर्तों के अनुरूप धनराशि का भुगतान किया गया है. पीसीबी ने साफ किया कि इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को भविष्य में इस टी20 टूर्नामेंट में खेलने के लिये नहीं चुना जाएगा.

यह भी पढ़ें:  तेंदुलकर ने बताया, क्यों वह अपने बेटे अर्जुन का मैच देखना पसंद नहीं करते हैं..

फॉकनर ने एक ट्वीट में कहा, ‘मैं पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों से माफी मांगता हूं. लेकिन दुर्भाग्य से मुझे आखिरी दो मैचों से हटना पड़ रहा है. मैं पीएसएल छोड़ रहा हूं क्योंकि पीसीबी मेरे अनुबंध/भुगतान का सम्मान नहीं कर रहा है.' कुल मिलाकर दोनों ही पक्ष एक-दूसरे परा आरोप लगा रहे हैं, लेकिन यह बात समझी जा सकती है कि अगर किसी खिलाड़ी को उसके अनुबंध के हिसाब से पैसा नहीं दिया जाएगा, तो जाहिर उसका खेलने में मन बिल्कुल भी नहीं लगेगा. वास्तव में, पीसीबी ने जो वादा किया था, उसके हिसाब से पैसा फॉकनर को मिलना चाहिए था. 

VIDEO: IPL से होने वाली  कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta Attacked: दिल्ली CM रेखा गुप्ता हमला मामले में हुई दूसरी गिरफ्तारी
Topics mentioned in this article