"मुझे यकीन है कि...", भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले जैक कैलिस ने की विराट कोहली को लेकर भविष्यवाणी

Jacques Kallis big prediction on Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अबतक कुल 42 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें 15 में भारतीय टीम को जीत मिली है तो वहीं 17 मैच ऐसे रहे हैं जो साउथ अफ्रीकी टीम जीतने में सफल रही है. 10 मैच ड्रा पर खत्म रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
India vs South Africa Test, जैक कैलिस ने की भविष्यवाणी

Jacques Kallis big prediction on Kohli:  साउथ अफ्रीका के महान हरफनमौला जैक कैलिस (Jacques Kallis) ने कहा कि दो मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli)  का फॉर्म और दक्षिण अफ्रीकी पिचों की जानकारी भारत की सफलता के लिये अहम साबित होगी. भारत को सेंचुरियन में 26 से 30 दिसंबर तक और केपटाउन में तीन से सात जनवरी तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे. कैलिस ने स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘‘मुझे यकीन है कि वह साउथ अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन करना चाहेगा । वह शानदार फॉर्म में है और भारत के लिये उसकी भूमिका अहम होगी. अगर उन्हें यहां जीतना है तो उसे अच्छा प्रदर्शन करना होगा .

यह भी पढ़ें: ''"हर तीन मिनट में..."ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले वसीम अकरम ने पाकिस्तान बोर्ड को दी सलाह

Advertisement

(Virat Kohli vs South Africa in Test Stats) कोहली ने पिछले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में 30 पारियों में 932 रन बनाये ,  वह मौजूदा चक्र में एक शतक और एक अर्धशतक बना चुके हैं. वहीं वनडे विश्व कप में 765 रन बनाकर प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे. कैलिस ने कहा , "वह बहुत बड़ा खिलाड़ी है,  साउथ अफ्रीका में खेल चुका है और काफी कामयाब रहा है . वह अपना अनुभव दूसरे खिलाड़ियों के साथ बांट सकता है. कोहली ने विदेश में लगाये गए 29 टेस्ट में से दो साउथ अफ्रीका में बनाये हैं. कैलिस ने कहा , "यह भारतीय टीम अच्छी है लेकिन साउथ अफ्रीका को उसकी धरती पर हराना कठिन है." 

बता दें कि टेस्ट में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अबतक कुल 42 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें 15 में भारतीय टीम को जीत मिली है तो वहीं 17 मैच ऐसे रहे हैं जो साउथ अफ्रीकी टीम जीतने में सफल रही है. 10 मैच ड्रा पर खत्म रहे हैं. 

Advertisement

जैक कैलिस ने आगे कहा कि, आखिरी बार जब भारत ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था तो उन्हें पिछले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के दौरान 2-1 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था अब इस बार भी कैलिस को उम्मीद है कि साउथ अफ्रीकी टीम घरेलू धरती पर भारत को टेस्ट सीरीज में हराने में सफल रहेगी. कैलिस ने कहा, "यह एक अच्छी भारतीय टीम है लेकिन साउथ  अफ्रीका को साउथ अफ्रीका में हराना मुश्किल है.",

Advertisement

टेस्ट सीरीज शेड्यूल
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पहला टेस्ट, 26 दिसंबर, सेंचुरियन

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टेस्ट, 3 जनवरी, केप टाउन

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: स्थानीय लोगों की जुबानी सुनिए आतंकवादी हमले की आंखों देखी | Ground Report
Topics mentioned in this article