"Asia Cup 2023 के लिए भारतीय टीम में यह चयन पूरी तरह गलत', पाकिस्तान पूर्व स्पिनर ने उठाई उंगली

दानिश बोले कि संजू को केवल ड्रिंक सर्व करने के लिए चुना गया है. वहीं, बहुत से लोग कहेंगे कि उसके साथ अच्छा बर्ताव नहीं हुआ है, लेकिन मैं ऐसे लोगों से असहमत हूं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

विश्व कप से पहले "मिनी वर्ल्ड कप" मतलब एशिया कप 2023 का आगाज होने में बस चंद ही दिन बाकी बचे हैं. भारतीय टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है, लेकिन टीम की समीक्षा का दौर खत्म नहीं हुआ है. इसमें पड़ोसी भी शामिल हैं. भारत ने संजू सैमसन के बतौर रिजर्व खिलाड़ी को मिलाकर कुल 18 खिलाड़ी टीम में चुने हैं. कुल मिलाकर बात यह है कि अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं होता है, तो World Cup 2023 के 15 सदस्य भी इसी टीम से चुने जाएंगे. एशिया कप टीम का एक आकर्षण युवा तिलक वर्मा भी हैं, जिन्होंने चंद मैचों में ही अपना सूचकांक खासा ऊपर ले जाते हुए टीम में जगह बनाई. बहरहाल, पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया को एक चयन पसंद नहीं आया है. 

"Asia Cup टीम के सदस्यों को हर दिन कम से कम '9 घंटे' की नींद लेने की सलाह", NCA ने तैयार किया स्पेशल प्रोग्राम, डिटेल से जानें

कनेरिया ने कहा कि संजू सैमसन को टीम का हिस्सा होना चाहिए था जबकि इन दिनों फिटनेस को लेकर असहज महसूस कर रहे केएल राहुल को रिजर्व खिलाड़ी होना चाहिए था. दानिश ने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि केएल ने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया  और इस वजह से उन्होंने अपनी जगह गंवा दी. वह आईपीएल में भी बेहतर स्कोर करने में नाकाम रहे. 

Advertisement

Advertisement

पूर्व लेग स्पिनर ने कहा कि केएल राहुल चोटिल हो गए. और जब वह चोट से उबरे, तो उन्हें टीम में जगह मिल गई. यह सही बात नहीं है. यह पूरी तरह अनफेयर है. अगर आपर ने केएल राहुल को मौका दिया है, तो संजू सैमसन को भी टीम में होना चाहिए था. संजू को आप बतौर रिजर्व खिलाड़ी रख  सकते थे. हालांकि, हो सकता है कि वह इतना बड़ा नाम हो चुका हो कि आप उसे ड्रॉप नहीं कर सकते. 

Advertisement

दानिश बोले कि संजू को केवल ड्रिंक सर्व करने के लिए चुना गया है. वहीं, बहुत से लोग कहेंगे कि उसके साथ अच्छा बर्ताव नहीं हुआ है, लेकिन मैं ऐसे लोगों से असहमत हूं. संजू को खासे मौके दिए गए, जिन्हें उन्हें दोनों हाथों से  भुनाना चाहिए था.अगर आपको दोबारा से टीम में चुना गया है, तो फिर आपको परफॉर्म करना ही चाहिए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 

पूर्व बैटिंग कोच बांगड़ ने World Cup 2023 के लिए चुनी अपनी 15 सदस्यीय टीम, 2 खिलाड़ियों को किया बाहर, सरप्राइजिंग एंट्री भी

BCCI को पसंद नहीं आई विराट कोहली की यह अदा, खिलाड़ियों को भेजा गया संदेश

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Election: विदर्भ को लेकर क्यों खिंची Congress- Uddhav गुट में तलवारें?