'यह केवल कलंक भर नहीं बल्कि...', अब कनेरिया ने पहलगाम पर पाकिस्तान डिप्टी प्राइम मिनिस्टर पर बोला बड़ा हमला

Danish Kaneria big statement: मंगलवार को पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही दानिश कनेरिया पाकिस्तान और उसके प्रशासकों के खिलाफ बड़े बयान दे रहे हैं, और अब उन्होंने डिप्टी प्राइम मिनिस्टर को निशाने पर लिया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Danish Kaneria: दानिश कनेरिया लगातार पाकिस्तानी प्रशासकों पर जमकर निशाना साध रहे हैं
नयी दिल्ली:

Danish Kaneria attack on Pakistan Deputy Prime minister: मंगलवार को पूरे भारत को दहला देने वाले पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही अपने देश के खिलाफ एक से बढ़कर एक तीखे बयान देने वाले पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने इस बार इशाक डार (Ishaq Dar) को उनके घृणित बयान के लिए निशाने पर लिया है. इशाक ने निहत्थे भारतीयों पर गोली चलाने वाले इन आतंकियों को 'फ्रीडम फाइटर्स' करार दिया है. अब कनेरिया ने अपनी ताजा पोस्ट पर इसी बयान के लिए अशाक डार पर प्रहार किया है. 

'न्याय मिलना चाहिए...' पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर आग-बबूला हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया, ऐसे किया रिएक्ट

कनेरिया ने X पर किए पोस्ट में कहा, 'जब पाकिस्तान का डिप्टी प्राइम मिनिस्टर आतंकवादियों को 'फ्रीडम फाइटर्स' करार देता है, तो यह केवल कलंक भर नहीं, बल्कि यह देश प्रायोजित आतंकवाद की खुले तौर पर स्वीकारोक्ति है.' हमेशा की तरह ही भारतीय भी दानिश की पोस्ट पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

इस भारतीय फैन ने भी पाकिस्तान उप-प्रधानमंत्री को नसीहत दी है

भारतीय दानिश के बयान के लिए उनका धन्यवाद भी अदा कर रहे हैं

वैसे कौन जानता है कि देर-सबेर दानिश को भारतीय नागरिकता मिल ही जाए

Featured Video Of The Day
Tejas Fighter Jet Crashes: Dubai Air Show में क्रैश हुआ तेजस, पायलट की मौत! | BIG Breaking News
Topics mentioned in this article