जारी Asia Cup 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ पल्लकल में अभियान का आगाज करने से पहले तमाम पंडितों और फैंस के मन असमंजस में था. वजह यह थी कि कई सवाल बार-बार जहन में कौंध रहे थे. सवाल कि भारतीय इलेवन क्या होगी? इशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे या गिल? और न जाने क्या-क्या. बहरहाल, जब भारतीय इलेवन सामने आई, तो करोड़ों फैंस हैरान रह गए. किसी को एक बार को भरोसा ही नहीं हुआ. ये फैंस आपस में चर्चा करने लगे कि द्रविड़ और रोहित ने इस बड़े मैच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को बाहर क्यों बैठा दिया. चर्चा बढ़ती गई, तो गुस्सा भी देखने को मिला. और सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी नाराजगी दिखाने में कोताही नहीं बरती. अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिली.
"मैं विराट का सम्मान करता हूं और...", मैगा मैच से पहले बाबर ने बताया पाकिस्तान का पॉजिटिव पहलू
निर्णय तो अजीब ही है
पठान ने शमी को टीम में जगह दी थी
मांजरेकर बोले कि ठाकुर से ज्यादा मारक होते शमी