'यह देखना बहुत ही...', तेंदुलकर ने खास स्टाइल में दी एंडरसन को विदाई, लीजेंड पेसर के लिए पोस्ट किया स्पेशल मैसेज

James Anderson: जिमी एंडरसन ने आने वाली पीढ़ी के सामने एक ऐसी विरासत खड़ी कर दी है, जिस पर नजर डालते ही वह पसीने-पसीने हो जाएगी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
James Anderson: एंडरसन की विदाई के साथ ही टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती और कम हो गई
नई दिल्ली:

Sachin special message to james Anderson: मेजबान इंग्लैंड ने विंडीज के खिलाफ (Eng vs Wi) लॉर्ड्स में खत्म हुए पहले टेस्ट में मेहमान टीम को पारी और 114 रन के विशाल अंतर से धो दिया. बहरहाल, इंग्लिश टीम से ज्यादा चर्चा बटोरी आकर्षण का केंद्र रहे मेजबान देश के महान पेसर जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने, जो उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच रहा. और इसी के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में मानो एक युग का समापन हो गया. एंडरसन ने दूसरी पारी में तीन सहित मैच में कुल चार विकेट चटकाए. इस तरह एंडरसन के करियर का समापन 188 टेस्ट मैच में 704 विकेटों के साथ हुआ. एंडरसन टेस्ट इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे, तो ऐसा आंकड़ा रखने वाले पहले पेसर हैं. दूसरे नंबर पर काबिज इंग्लैंड के ही स्टुअर्ड ब्रॉड और उनके बीच सौ विकेट का अंतर है. 

बहरहाल, खेल जगत के तमाम दिग्गज जहां जेम्स एंडरसन को अलग-अलग तरीके से शुभमानाएं दे रहे हैं, तो भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने XI पर इस पेसर के लिए बहुत ही खास संदेश लिखा है. 

Advertisement

सचिन ने मैच खत्म होने के कुछ ही देर बाद एंडरसन के लिए खास संदेश पोस्ट करते हुए लिखा, 'हे जेम्स, आपने अपने बहुत ही शानदार 22 साल के स्पेल में करोड़ों फैंस को बोल्ड किया है. अब जबकि आपने खेल को अलविदा कह दिया है, तो आपके लिए एक छोटी सी कामना है. आपको गेंदबाजी करते देखना मजेदार अनुभव रहा है. आपका एक्शन, स्पीड, सटीकता, स्विंग और फिटनेस के साथ यह 22 साल का स्पेल फेंका. आपने अपने खेल से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित किया. अब जबकि आप अपने जीवन के सबसे अहम स्पेल (परिवार के साथ समय) के लिए एक नई पारी शुरू करने जा रहे हैं, तो मैं अच्छे स्वास्थ्य और खुशी के साथ आगे आपके अच्छे भविष्य की कामना करता हूं." सचिन की इस पोस्ट पर फैंस कमेंट भी कर रहे हैं.

Advertisement

भारतीय फैंस भी एंडरसन को विदाई दे रहे हैं

सचिन ने वीडियो के जरिए भी जेम्स एंडरसन के लिए खूबसूरत शब्द कहे

Advertisement

आप एंडरसन को सचिन को आउट करते देखिए

Advertisement
Featured Video Of The Day
Breaking News | Delhi में BNS के तहत पहली सजा, Rape Case में उम्रकैद, 18 दिन में फैसला | Delhi News