"शुरुआत काफी पहले रोहित की कॉल से हुई और..." कोच ज्वाला सिंह ने किया जायसवाल से जुड़ी अहम घटना का खुलासा

Yashasvi Jaiswal: ज्वाला ने कहा कि रोहित एक महान खिलाड़ी हैं. वह मुंबई के लिए खेलते हैं. मुझे याद है कि जायसवाल ने एक दिन एक किस्सा सुनाया. तब जायसवाल मुंबई के लिए खेल रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jwala Singh: बचपन के कोच ज्वाला सिंह यशस्वी जायसवाल के क्रिकेट करियर ही नहीं, बल्कि जीवन का आधार रहे हैं
नई दिल्ली:

Yashasvi Jaiswal:  इंग्लैंड के खिलाफ करीब आधी सीरीज हो चुकी है. तीन टेस्ट के बाद भारत 2-1 से आगे हो गया है और अभी दो टेस्ट मैच और खेले जाने बाकी हैं, लेकिन जिस एक खिलाड़ी ने पूरे क्रिकेट जगत में डंका बजा दिया है, वह यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) हैं. बड़े-बड़े रिकॉर्ड बरसने शुरू हो गए हैं और आप सोचिए कि सीरीज खत्म होने तक कहानी कहां जाकर रुकेगी. अभी बंदे ने सिर्फ सात ही टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन रन 861 बना चुके हैं. 22 साल में एक ऐसी गजब की  शुरुआत, जिसके बारे में एक बार को बहुत क्रिकेटर सपने में देखने की भी हिम्मत न जुटा पाएं.  बहरहाल, अब जब यशस्वी के बल्ले से तूफान निकलना जारी है, तो इस स्टार बल्लेबाज के कोच/मेन्टॉर ज्वाला सिंह (Jwala Singh) ने खुलासा करते हए रोहित के साथ जायसवाल की सहजता को लेकर बताया कि इसकी शुरुआत काफी समय पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सरप्राइजिंग कॉल के साथ शुरू हुई.  

अकरम का यह सुपर रिकॉर्ड तोड़ने से जरा सा चूक गए जायसवाल, लेकिन इस मामले दी ग्रेट पेसर को मात, इन 6 को भी दी पटखनी

6 6 6, यशस्वी जायसवाल का गदर, जेम्स एंडरसन की लगातार 3 गेंद पर उड़ाए तीन छक्के, पहली बार हुआ ऐसा, Video

Advertisement

ज्वाला सिंह ने भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद चेले कप्तान रोहित के साथ जोड़ी के बारे में कहा कि यशस्वी के पास करीब पांच साल पहले रोहित की कॉल आई थी. तब वह मुंबई की टीम का हिस्सा था. उन्होंने बताया कि तब रोहित ने मुंबई टीम के एक खिलाड़ी को फोन किया और यशस्वी से बात कराने को कहा. तब रोहित ने जायसवाल की जमकर हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि वह टीम इंडिया के लिए बने हैं. 

Advertisement

ज्वाला ने कहा कि रोहित एक महान खिलाड़ी हैं. वह मुंबई के लिए खेलते हैं. मुझे याद है कि जायसवाल ने एक दिन एक किस्सा सुनाया. तब जायसवाल मुंबई के लिए खेल रहा था. तब रोहित ने टीम के एक सदस्य को फोन किया और कहा कि वह जायसवाल से बात करना चाहते हैं. यह चार-पांच साल पहले की बात है. 

Advertisement

रोहित ने यशस्वी से कहा कि तुम उस जगह के लिए हो, जहां मैं आज खड़ा हूं. इसके कुछ देर बाद जायसवाल ने मुझे कॉल किया और इस बारे में बताया. रोहित से बात करने के बाद वह बहुत ज्यादा जोश में था. अब रोहित उसके कप्तान ही नहीं, बल्कि ओपनिंग पार्टनर भी हैं. ऐसे में दोनों के बीच बैटिंग के दौरान सहजता का स्तर देखा और महसूस किया जा सकता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Stubble Burning: पराली जलान में सबसे आगे कैसे पहुंचा Madhya Pradesh? आदिवासी किसानों ने बताया समाधान