IND vs WI: 'RP17' बैट से खेलते हुए ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिखाई ऋषभ पंत की झलक - Video

Ishan Kishan Six in Pant Style: भारत की पारी के 24वें ओवर के दौरान, ईशान ने लॉन्ग-ऑन की ओर एक बड़ा छक्का लगाने के दौरान अपना निचला हाथ खो दिया. गौरतलब है कि ऋषभ पंत ऐसे शानदार छक्के (Rishabh Pant Six) लगाने के लिए जाने जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Ishan Kishan and Rishabh Pant

Ishan Kishan Played With Rishabh Pant Bat: विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपने बीस्ट मोड पर स्विच किया और रविवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के दौरान अपनी बल्लेबाजी का कौशल दिखाया. ईशान, जो सबसे लंबे प्रारूप में सिर्फ दो मैच पुराने हैं. अपने पहले टेस्ट अर्धशतक तक पहुंचने के लिए केवल 34 गेंदें लीं. उनके आतिशी अर्धशतक ने टीम इंडिया को एक विशाल स्कोर तक पहुंचने में मदद की और उन्होंने 181/2 पर अपनी पारी घोषित की, जिससे मेजबान टीम को 365 रन का लक्ष्य मिला. मैच के दौरान ईशान (Ishan Kishan One Handed Six as Rishabh Pant) ने एक हाथ से छक्का जड़ा, जिसे देखकर फैन्स को विकेटकीपर ऋषभ पंत की याद आ गई.

भारत की पारी के 24वें ओवर के दौरान, ईशान ने केमार रोच की ऑफ के बाहर कम फुलटॉस का पूरा फायदा उठाया और लॉन्ग-ऑन की ओर एक बड़ा छक्का लगाने के दौरान अपना निचला हाथ खो दिया. गौरतलब है कि ऋषभ पंत ऐसे शानदार छक्के (Rishabh Pant Six) लगाने के लिए जाने जाते हैं. इशान के विशाल छक्के के बारे में एक और दिलचस्प बात यह थी कि वह पंत के बल्ले का उपयोग कर रहे थे क्योंकि उस पर 'RP17' लिखा (RP17 on Ishan Kishan Bat) हुआ था.

ईशान ने पंत को भी कहा थैंक्यू

चौथे दिन की समाप्ति के बाद, 25 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी सलाह का श्रेय पंत को दिया, जो उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में दी गई थी. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने कोहील के अलावा पंत के लिए भी खास मैसेज दिया. किशन ने कहा कि, " मैं इससे पहले एनसीए में था.. पंत भी वहां थे. वह जानता है कि मैं कैसे खेलता हूं.. हम एक-दूसरे को अंडर-19 दिनों से जानते हैं."

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* Mukesh Kumar: "पहले टेस्ट विकेट पर विराट भाई ने गले लगाया तो..."मुकेश कुमार ने बताई दिल की दास्तां
* तूफानी थ्रो के आगे फेल 'सुपरफिट' विराट कोहली, ऐसे हुए रन आउट, गुस्से से पटका बल्ला, Video

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इज़राइल के हमले जारी, रविवार को ग़ाज़ा पट्टी में करीब 30 लोगों की मौत