T20I क्रिकेट में ईशान किशन की धूम, रवींद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

ईशान अफ्रीकी टीम के खिलाफ खेली गई विस्फोटक अर्धशतकीय पारी के बाद भारतीय टीम के लिए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में जारी पहले T20 इंटरनेशनल मुकाबले में 23 वर्षीय युवा भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) प्रचंड फॉर्म में नजर आए. उन्होंने टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए महज 48 गेंद में 158.33 की स्ट्राइक रेट से 76 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और तीन बेहतरीन छक्के भी निकले. 

अफ्रीकी टीम के खिलाफ खेली गई इस विस्फोटक अर्धशतकीय पारी के बाद वह भारतीय टीम के लिए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं. युवा बल्लेबाज ने देश के लिए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आज सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रविंद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा है. 

IND vs SA: ईशान किशन ने केशव महाराज की जमकर कुटाई की, छक्के-चौकों से लुट लिए इतने रन

दरअसल जडेजा ने भारतीय टीम के लिए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 58 मैच खेलते हुए 29 पारियों में 21.73 की एवरेज से 326 रन बनाए हैं. इसके अलावा यादव ने 14 मैच खेलते हुए 12 पारियों में 39.00 की एवरेज से 351 रन बनाए हैं. वहीं ईशान अफ्रीकी टीम के खिलाफ खेले गए इस विस्फोटक अर्धशतकीय पारी के बाद 365 रन पर पहुंच गए हैं. 

किशन ने भारतीय टीम के लिए अबतक 11 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने यह रन 36.50 की एवरेज से बनाए हैं. T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ईशान के नाम तीन अर्धशतक दर्ज हैं. ईशान का 11 T20 इंटरनेशनल में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 89 रन है.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Delhi News: दिल्ली के Gulabi Bagh में 4 किलो सोने की लूट | Breaking News | Gold
Topics mentioned in this article