फ्लेमिंग बनने वाले हैं द्रविड़ की जगह कोच? सोशल मीडिया पर दुविधा में चेन्नई के फैंस

Stephen Flemming: जैसे ही स्टीफेन फ्लेमिंग का नाम सामने आया, तो चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस दो धड़ों में बंट गए

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stephen Flemming: फ्लेमिंग बीसीसीआई की पहली पसंद के रूप में उभरकर सामने आए हैं
नई दिल्ली:

साफ हो चला है कि बीसीसीआई ने कोच पद के लिए विज्ञापन बाद में दिया, लेकिन अपनी पसंद के शख्स न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफेन फ्लेमिंग (Stephen flemming) के साथ बात पहले ही शुरू कर दी थी. और मंगलवार को जैसे ही फ्लेमिंग का नाम एक रिपोर्ट में सामने आया, तो देखते ही देखते वह सोशल मीडिया पर तूफान की तरह वायरल हो गए. फैंस ने इस खबर को हाथों-हाथ लिया, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस दुविधा में फंस गए. एक ही फैंस अलग-अलग विचार रखता हुआ दिखाई पड़ा. जहां चेन्नई के ज्यातार फैंस ने गायकवाड़ और फ्लेमिंग की जोड़ी से जुड़े मीम्स को परोसते हुए भविष्य का एक बड़ा ख्वाब सामने रख दिया है, तो दूसरी तरफ इनका एकदम उलट विचार सामने आया. आप खुद देखिए कि  सुपर किंग्स के ये ज्यादातर फैंस स्टीफेन फ्लेमिंग के बारे में कमेंट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

कोच के सामने हैं ये 5 बडे़ चैलेंज, जो खरा उतरेगा, वही बनेगा

जानें कितना वेतन मिलता था शास्त्री और द्रविड़ को

जानें कितना बड़ा कुनबा होगा कोच के साथ

यह चाहने वाला बंदा जरूर चेन्नई सुपर किंग्स का प्रशंसक है

ओह! दरअसल चेन्नई के चाहने वालों को फ्लेमिंग टीम इंडिया के कोच के दावेददार के रूप में पसंद नहीं आ रहे

Advertisement
Advertisement

चेन्नई के चाहने वाले अब एक अलग ही सपना देख रहे हैं

Advertisement

चेन्नई के इस फैन को भी लगता है कि प्लेमिंग चेन्नई का साथ नहीं छोड़ेंगे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा सुरक्षा के कड़े इंतजाम.. ताकि फिर 'Pahalgam' ना हो जाए