Irfan Pathan viral Tweet on IND vs WI 4th T20I: भारत ने चौथा टी-20 मैच 9 विकेट से जीतकर सीरीज 2-2 की बराबरी कर ली. भारतीय टीम ने 17 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 8 विकेट पर 178 रन बनाए थे. इसके बाद भारत ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत की जीत के बाद इरफान पठान (Irfan Pathan( ने ट्वीट किया जो सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसलस, पठान ने भारतीय टीम की रणनीति को लेकर बात की और कहा कि सपाट पिच पर भारत ने बेहतरीन रणनीति अपनाई जिसके कारण जीत मिली.
इरफान ने अपने ट्वीट में लिखा, "सपाट पिच पर टीम इंडिया की कम से कम नई गेंद से गेंदबाजी करते समय एक अलग रणनीति थी और जिस तरह से उन्होंने लक्ष्य का पीछा किया, ऐसा लग रहा था कि वे आसानी से 200 का आंकड़ा पार कर लेंगे... शाबाश .."
इसके अलावा इरफान ने शुभमन गिल की पारी को लेकर कहा कि, मैच में गिल बिल्कुल शांत दिखे और पूरी तरह से अपनी पारी के दौरान कंट्रोल में थे. सोशल मीडिया पर इरफान के ट्वीट पर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन भी आ रहे हैं. बता दें कि गिल पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में थे. लेकिन इस बार उन्होंने धमाकेदार पारी खेलकर खुद के फॉर्म में वापसी को लेकर संकेत दे दिए हैं.
भारत की जीत में जायसवाल और शुभमन गिल हीरो बने, दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की और टीम को आसानी के साथ जीत दिला दी. बता दें कि भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 84 और शुभमन गिल ने 77 रन की पारी खेली. गिल 77 रन बनाकर आउट हुए.
--- ये भी पढ़ें ---
* रोहित ने सूर्यकुमार की वनडे में भूमिका को लेकर दिया बड़ा इशारा, भारतीय कप्तान बोले कि...
* तिलक वर्मा की World Cup में नंबर-4 पर खेलने की बात, कुछ यह जवाब दिया रोहित शर्मा ने