'15 साल गुजरे दो ही अल्फाजों में..', बैंगलोर का IPL खिताब जीतने का सपना टूटा, इरफान पठान के ट्वीट ने मचाई खलबली

IPL 2023: आरसीबी के आईपीएल से बाहर होने के बाद इरफान पठान (Irfan Pathan Tweet viral) का ट्वीट वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
आरसीबी को लेकर इरफान पठान का ट्वीट वायरल

RCB IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने शानदार परफॉर्मेंस कर आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मैच में आरसीबी को हरा दिया. आरसीबी के हार के साथ ही टीम बैंगलोर का आईपीएल का खिताब जीतने का सपना टूट गया. इस मैच में विराट कोहली ने शतक लगाया लेकिन उनके शतक पर युवा शुभमन गिल का शतक भारी पड़ गया. बता दें कि आईपीएल के इतिहास में आरसीबी की टीम एक बार फिर खिताब नहीं जीत पाई है. इस साल उम्मीद थी कि बैंगलोर खिताब जीतेगी, लेकिन एक बार फिर वही हुआ जो पिछले 15 सालों से आरसीबी के साथ होता आ रहा है. आरसीबी के आईपीएल से बाहर होने के बाद इरफान पठान (Irfan Pathan Tweet viral) का ट्वीट वायरल हो रहा है. इरफान ने ट्वीट करते हुए लिखा, '15 साल गुजरे दो ही अल्फाजों में,  एक आस और दूसरा काश में..आरीसीबी फैन्स के लिए ट्रॉफी का इंतजार बरकरार.'

IPL 2023; GT vs RCB: Naveen-ul-Haq ने फिर लिया पंगा, RCB के Playoff से बाहर होने पर ऐसे उड़ाया मजाक

Advertisement

कोहली और गिल ने जमाया शतक 

आरसीबी की पारी कोहली के इर्द-गिर्द ही घूमती रही। पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक जड़ने वाले इस स्टार बल्लेबाज ने 61 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल है। इससे आरसीबी ने पांच विकेट पर 197 रन बनाए. गिल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 52 गेंदों पर नाबाद 104 रन बनाए जिसमें पांच चौके और आठ छक्के शामिल हैं। उन्होंने विजय शंकर (35 गेंदों पर 53 रन, सात चौकी, दो छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की। इससे गुजरात ने 19.1 ओवर में चार विकेट पर 198 रन बनाकर जीत दर्ज की.

Advertisement

मुंबई ने हैदराबाद को हराया

रविवार को अहम मैच में मुंबई ने हैदराबाद की टीम को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को बरकरार रखा था. मुंबई को आरसीबी और गुजरात के परिणाम पर निर्भर रहना था. ऐसे में गुजरात ने शानदार खेल दिखाकर आरसीबी को हराया और मुंबई के लिए प्लेऑफ में पहुंचना का रास्ता साफ कर दिया. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL Playoffs: ये चार टीमें प्लेऑफ में, मुंबई इंडियंस ने किया क्वालिफाई, RCB टूर्नामेंट से बाहर
* Virat Kohli ने IPL 2023 में जड़ा लगातार दूसरा शतक,रचा इतिहास, तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bangkok Earthquake Building Collapse: Thailand में भूकंप से बस 1 इमारत गिरी! चीनी कंपनी पर उठे सवाल