सीतापुर में वन विभाग की टीम ने आदमखोर बाघिन को ट्रंकुलाइज कर पकड़ लिया है, जो कई हमलों में शामिल थी. बाघिन ने अब तक पांच जानवरों और कई लोगों पर हमला किया था, जिससे वन विभाग की चिंता बढ़ी थी. टीम ने पिंजरे, ट्रैकिंग कैमरे और थर्मल डिवाइस की मदद से बाघिन को खोजकर चारों तरफ से घेरकर पकड़ा.