"अगले दो साल में...", रियान पराग को लेकर इरफान पठान ने की भविष्यवाणी, फैन्स के बीच मची सनसनी

 Irfan Pathan Prediction on Riyan Parag: रियान पराग ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर महफिल लूट ली है. पराग की बल्लेबाजी को देखकर इरफान पठान ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Riyan Parag को लेकर  Irfan Pathan ने की भविष्यवाणी

 Irfan Pathan Prediction on Riyan Parag: दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC)  के खिलाफ मैच में रियान पराग ( Riyan Parag)  ने आतिशी पारी खेलकर फैन्स का दिल जीत लिया. पराग ने 45 गेंद पर 84 रन की पारी खेली. पराग को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब  से नवाजा गया. बता दें कि पराग की पारी को देखकर इरफान पठान ने रिएक्ट किया है. भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर कर रियान पराग को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. इरफान ने उम्मीद जताई है कि "अगले दो साल के अंदर रियान भारत के लिए खेल रहे होंगे." इरफान का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

वहीं, फैन्स भी इस पोस्ट पर रिएक्ट कर उम्मीद कर रहे हैं कि यदि पराग इस तरह से परफॉर्मेंस करते रहें तो वह दिन बहुत जल्दी आ जाएगा. असम के 22 साल के रियान ने 45 गेंद की पारी में सात चौके और तीन छक्के लगा कर आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया, उनकी ताबड़तोड़ पारी से टीम ने आखिरी सात ओवर में 92 रन जोड़े. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 185 रन बनाने के बाद दिल्ली की पारी को पांच विकेट पर 173 रन पर रोक दिया.

Advertisement

मौजूदा आईपीएल सत्र में यह नौ मैचों में घरेलू टीम की नौवीं जीत है. राजस्थान के लिए यह दो मैचों में दूसरी जीत है जबकि दिल्ली की यह लगातार दूसरी हार है. दिल्ली के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंद में दो चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 44 रन बनाये जबकि डेविड वॉर्नर ने 34 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 49 रन बनाये.

Advertisement

वार्नर ने अपना 100वां आईपीएल मैच खेल रहे कप्तान ऋषभ पंत के साथ तीसरे विकेट के लिए 46 गेंद में 67 रन की साझेदारी की जबकि स्टब्स ने अक्षर के साथ 27 गेंद में 51 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को मैच में बनाये रखा था. राजस्थान के लिए नांद्रे बर्गर ने और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिये लेकिन आवेश खान ने आखिरी ओवर में 17 रन का बचाव करते हुए स्टब्स और अक्षर (नाबाद 15) के सामने सिर्फ चार रन खर्च किये.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Seelampur Kunal Murder Case: कुणाल को लेडी डॉन ने क्यों मारा, सामने आया सच