उमरान मलिक को मौका न देने पर भड़के इरफान पठान, हैदराबाद टीम पर पर उठाए सवाल

Irfan Pathan on Umran Malik:इस आईपीएल में उमरान मलिक का फ्लॉप होने को लेकर इऱफान ने ट्वीट किया और जो बातें ट्वीट में लिखी है उससे उन्होंने हैदराबाद टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Irfan Pathan on Umran Malik

IPL Umran Malik: पिछले आईपीएल में उमरान मलिक ने अपनी तेज गेंदबाजी से विश्व क्रिकेट को चौंका दिया था. हर तरफ उमरान की तेज गेंदबाजी की बात होने लगी थी. उमरान की बेहतरीन तेज गेंद को देखकर उनके भविष्य को लेकर कहा जा रहा था कि, लंबे रेस के घोड़े हैं. वहीं, इस आईपीएल में उमरान को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH0 की टीम लगातार मौके नहीं दे रही है, जिससे इरफान पठान (Irfan Pathan) खफा हो  गए हैं. इरफान ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई है.  

'नो बॉल' न दिए जाने से अंपायर से उलझ गए थे हेनरिक क्लासेन, अब BCCI ने लिया एक्शन, दी ये सजा

दरअसल, लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में हैदराबाद को हार मिली, जिसके बाद इरफान ने ट्वीट किया और लिखा, 'लीग के सबसे तेज गेंदबाज का बाहर बैठना मुझे चकित करता है..उमरान मलिक को उनकी टीम ने ठीक से हैंडल नहीं किया है..'. बता दें इस आईपीएल में उमरान ने अब तक सात मैच खेले हैं और 10.35 की इकॉनमी रेट से 5 विकेट लेने में सफल रहे थए. बता दें कि पिछले 3 मैच में से उमरान प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में इरफान ने हैदराबाद टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

Advertisement
Advertisement

बता दें कि उमरान का पिछले आईपीएल में शानदार परफॉर्मेंस थे. उमरान ने 2022 के आईपीएल में 22 विकेट लिए थे. लेकिन इस आईपीएल में उमरान की गेंदबाजी ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाई है लेकिन इसके बाद भी इस गेंदबाज से विश्वास हटा देना इरफान पठान को चकित कर रहा है. बता दें कि घरेलू क्रिकेट में जब इरफान जम्मू कश्मीर की टीम को कोचिंग दे रहे थे तो उन्होंने उमरान को वहां देखा था. 

Advertisement

लखनऊ और हैदराबाद के बीच मैच की बात करें तो लखनऊ सुपरजायंट्स ने इं सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से शिकस्त दी. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 182 रन बनाये, लखनऊ ने 19.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

--- ये भी पढ़ें ---

Advertisement

* "पंजाब से हारकर दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2023 के प्लेऑफ से बाहर, अगला मुकाबला फिर पंजाब से
* VIDEO: "यह गलती नहीं, बल्कि ब्लडंर है', इरफान ने बताया क्यों जीता हुआ मैच हार गया हैदराबाद

उथल-पुथल

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: क्या आतंकियों ने हत्या का तरीका बदला है? मिल रहा है हमास का साथ? | NDTV Xplainer