भारत बनाम आयरलैंड लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

आयरलैंड और भारत के बीच द विलेज, मलहाइड, डबलिन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम आयरलैंड लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम आयरलैंड लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) आउट!! रन आउट!!!

14.5 ओवर (6 रन) छक्का! स्टैंड एंड डेलिवर!! छोटी लेंथ की गेंद को काफी जल्दी परख लिया और पूरी ताक़त से पुल शॉट लगाया| बल्ले से लगने के बाद बॉल सीधा स्टैंड में गई छह रनों के लिए|


14.4 ओवर (2 रन) दुग्गी!! बढ़िया रनिंग विकटों के बीच| ऑफ़ स्टम्प पर रूम बनाकर डीप पॉइंट की तरफ कट शॉट खेला| फील्डर से आगे गिरी गेंद| टप्पा खाने के बाद उनतक पहुंची| बिश्नोई थोड़ा सा संतुलन खोते हुए नज़र आये वहां पर जिसकी वजह से एक की जगह दो मिल गया|

14.4 ओवर (1 रन) वाइड! शॉर्ट बॉल बाउंसर| बल्लेबाज़ के काफी ऊपर से निकली जिसकी वजह से उसे वाइड करार दिया गया|

14.3 ओवर (1 रन) छोटी गेंद| पुल किया उसे लॉन्ग ऑन की तरफ जहाँ से एक रन का मौका ही बन पाया| अभी तक काफी सस्ता रहा है ये ओवर|

14.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

14.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! स्लोवर बाउंसर!! लेग साइड पर उसे पुल किया| डीप में फील्डर तक टप्पा खाने के बाद गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

13.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 36 गेंदों पर 84 रनों की दरकार है|

13.6 ओवर (1 रन) वाइड! एक और बार ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद| काफी नजदीकी मामला था लेकिन अम्पायर द्वारा इसे वी ही करार दिया गया|

13.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ आयरलैंड का 100 रन पूरा हुआ!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट लगाया| नो मेंस लैंड में जा गिरी गेंद और एक रन मिल गया|

13.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

13.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

13.3 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!! 53 रनों पर एंड्रयू बालबर्नी को मिला जीवनदान| मिड विकेट बाउंड्री पर फील्डर गायकवाड से हुई एक बड़ी चूक और एक आसान सा कैच टपका बैठे| ये गेंद फ्लैट उनकी तरफ गई थी जिसे लपकने गए लेकिन असफल रहे| भारत को ये कैच ड्रॉप काफी महंगा पड़ सकता है यहाँ पर|

13.2 ओवर (2 रन) दुग्गी, स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने दो रन हासिल किया|

13.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! इस बार गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| रन का मौका नहीं बन सका|

12.6 ओवर (6 रन) छक्का! बिलकुल सामने की तरफ| मोमेंटम बरकरार एक छोर से| धीमी गति की गेंद को काफी जल्दी पिक कर लिया और गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मार दिया और छह रन बटोरे| इस सिक्स के साथ इस ओवर को काफी बड़ा बना लिया है|

12.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल पूरा कर लिया|

12.4 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

12.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ बालबर्नी का शानदार अर्धशतक भी पूरा हो गया यहाँ पर| कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को इस रन चेज़ में बनाए हुए हैं| इस बार बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया था|

12.2 ओवर (0 रन) टाईट लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

12.1 ओवर (4 रन) चौका! स्वीप शॉट फाइन लेग बाउंड्री की तरफ| फील्डर घेरे के अंदर थे जिसका फायदा बल्लेबाज़ ने उठाया और चौका जड़ दिया| फील्ड से खेल गए बल्लेबाज़ यहाँ पर|

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया और एक रन का मौका बन गया|

11.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई| इस बार क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे| कोई रन नहीं हुआ|

11.4 ओवर (1 रन) फुल आउट साइड ऑफ़ डाली गई गेंद| कवर्स की तरफ उसे खेला और डीप से एक रन हासिल कर लिया| बुमराह के खिलाफ सोच समझकर खेल रहे हैं|

11.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ से अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर खेलना चाहा लेकिन डिफेंड करने पर मजबूर हुए| कोई रन नहीं हुआ|

11.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

11.1 ओवर (1 रन) बाई के रूप में यहाँ पर सिंगल आया| टाईट लाइन से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया था लेकिन रन तो मिल ही गया|

10.6 ओवर (6 रन) छक्का! दूसरा मैस्किमम इस ओवर से आता हुआ| फ्लैट बैटेद शॉट और वो भी स्क्वायर लेग बाउंड्री के पार निकल गया छह रनों के लिए| इस गेंदबाज़ को पूरी तरह से आड़े हाथ लेने का सोच रहे हैं आयरलैंड के बल्लेबाज़|

10.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! स्लोवर बाउंसर!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| कीपर ने उसे लपका|

10.4 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन इनसाइड आउट शॉट!!! हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं| शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बालबर्नी| किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद|

10.3 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

10.2 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद| पुल शॉट लगाया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| डीप में रिंकू सिंह तैनात| एक टप्पा खाकर उनतक गई गेंद| सिंगल ही मिल पाया| इस बीच उनका थ्रो भी आया और नॉन स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट हिट भी हुआ लेकिन कोई नुक्सान नहीं हुआ|

मैच रिपोर्ट