IRE vs IND, 1st T20I: संजू को इलेवन में नहीं मिली जगह, तो बहुत ही बुरी तरह भड़के सैमसन के फैंस

IRE vs IND 1st T20I: मैच से पहले तक संजू सैमसन (Sanju Samson) को खिलाने को लेकर खासी चर्चाएं थीं, लेकिन इलेवन में उनका नाम न देखकर उनके चाहने वाले बहुत ही ज्यादा खफा हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IRE vs IND 1st T20I: संजू सैमसन को इलेवन में शामिल करने की जोर-शोर से चर्चा थी
नई दिल्ली:

IRE vs IND 1st T20I: संजू सैमसन को जब पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी, तो उन्हें सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा समर्थन मिला था. बाद में सेलेक्टरों ने जब संजू सैमसन (Sanju Samson) को आयरलैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया, तो इन्हीं चाहने वालों का उत्साह सोशल मीडिया पर साफ-साफ देखा गया था. संजू के दीवाने आयरलैंड के  खिलाफ  मैच से एक दिन पहले तक मानकर चल रहे थे कि उनके हीरा को पहला मैच में जरूर दीदार होगा, लेकिन जैसे ही टीम हार्दिक की इलेवन सार्वजनिक हुयी, तो यही फैंस बहुत ही ज्यााद नाराज हो गए.  ये प्रशंसक संजू का नाम टीम में न देखकर बुरी तरह से भड़क गए. वास्तव में, संजू के फैन आलोचना के मामले में सीमा को पार कर गए. आप खुद ही देखिए कि सोशल मीडिया पर इन प्रशंसकों ने कैसे-कैसे तंज कसे हैं. 

इस फैन ने आकाश चोपड़ा और जाफर पर निशाना साधा है

Advertisement

संजू की इस महिला फैन तो सीधे-सीधे सवाल ही खड़ कर दिया

Advertisement

यह फैन अलग ही बात को लेकर सवाल उठा रहा है

Advertisement

यह देखिए..

Advertisement

यह भी पढ़ें:

* "VIDEO: तीसरे दिन हुए गजब का खेल! Jadeja और Iyer एक पारी में दो बार बल्लेबाजी के लिए आए
* 'उमरान को T20 WC टीम में होना चाहिए', एक और भारतीय दिग्गज ने मलिक को बैक किया ...
* बुरी खबर! भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड में COVID-19 पॉजिटिव पाए गए

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Waqf Law पर Supreme Court का बड़ा स्टेटमेंट | अगली सुनवाई तक क्या नहीं बदलेगा? | Waqf Amendment Case