पाकिस्तान के केपी के मुख्यमंत्री मुहम्मद सोहेल अफरीदी ने कोहाट में PTI समर्थकों के साथ बड़ी रैली का आयोजन किया अफरीदी ने समर्थकों से कहा कि विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार रहें और देश की हकीकी आजादी हासिल करनी होगी उन्होंने कहा कि PTI संस्थापक इमरान खान ने जेल से आजादी या मौत का संदेश दिया है, जो समर्थकों को प्रेरित करता है