दिल्ली के अशोक विहार, रोहिणी, जहांगीरपुरी और वजीरपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक स्तर 500 तक पहुंच गया है राजधानी में सुबह छह बजे औसत AQI 456 दर्ज किया गया जो बेहद गंभीर प्रदूषण का संकेत है घने कोहरे और स्मॉग के कारण विजिबिलिटी तीन मीटर से भी कम हो गई है जिससे स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है