IPL Play-off: आईपीएल फिर शुरू होने को तैयार, जानें प्ले-ऑफ राउंड के लिए किन टीमों का दावा है सबसे मजबूत

Indian Premier League: पिछले दिनों स्थगित हुई आईपीएल ब्रेक के बाद शनिवार से फिर से शुरू होने जा रही है

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Indian Premier League 2025: गुजरात टाइटंस फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है
नयी दिल्ली:

Play-off calculation: पिछले दिनों भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्ण संबंधों के कारण स्थगित हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) शनिवार से फिर से शुरू हो जा ही है. आखिरी मैच 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली के बीच खेला गया था, जो अब नए सिरे से 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा. वहीं, शनिवार को मेगा इवेंट की शुरुआत बेंगलुरु और कोलकाता (RCB vs KKR) के बीच मैच से  होगी. वहीं, अब जब आईपीएल अपने आखिरी दौर की ओर चल पड़ी है, तो फैंस प्ले-ऑफ की टीमों का अनुमान लगा रहे हैं. चलिए आपको टीमों की ताजा स्थिति से अवगत कराते हैं कि वे कौन सी शीर्ष टीमें हैं, जो फिलहाल प्ले-ऑफ राउंड में पहुंचने के लिए सर्वश्रेष्ठ पोजीशन में हैं. साथ ही, उन टीमों के बारे में भी, जो चौंकाकर खुद को आगे बढ़ा सकती हैं. 

IPL 2025: 'कृपया करके 26 तक इस काम को...', बीसीसीआई ने दिया सभी फ्रेंचाइजी टीमों को निर्देश

1. गुजरात टाइटंस

टीम गिल के 11 मैचों से 16 अंक हैं. और उसे प्ले-ऑफ राउंड में पहुंचने के लिए बाकी बचे तीन में से सिर्फ एक मैच जीतना है. वहीं, तीन में से दो जीत उसकी शीर्ष दो टीमों में जगह को सुनिश्चित करेगी. और इसके पास दूसरी बार फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका रहेगा.

2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

इस सीजन में आरसीबी ने तुलनात्मक रूप से दमदार प्रदर्शन करते हुए 11 मैचों से 16 अंक बटोरे हैं. आरसीबी को भी प्ले-ऑफ राउंड  में जगह बनाने के लिए आखिरी तीन में से एक जीत चाहिए. और ये बचे सभी मुकाबलों में जीत उसकी शीर्ष दो पायदान में जगह सुनिश्चित करेगी. 

Advertisement

3. पंजाब किंग्स

टीम जिंटा के 11 मैचों से 15 अंक हैं. इस टीम को 21 प्वाइंट्स हासिल करने के लिए अपने सभी तीनों मैच जीतने होंगे. तीनों मैचों की जीत उसके प्ले-ऑफ राउंड में पहुंचाने गारंटी है, जबकि दो या एक जीत भी उसका क्वालीफाई सुनिश्चित कर सकता है. 

Advertisement

4. मुंबई इंडियंस

टीम हार्दिक के 12 मैचों से 14 अंक हैं. मुंबई को 18 प्वाइंट्स करने और क्वालीफाई करने के लिए बचे दोनों ही मैच जीतने होंगे. और एक हार मिलने पर मुंबई का प्ले-ऑफ टिकट बाकी टीमों के परिणाम और नेट रन-रेट पर निर्भर करेगा.

Advertisement

5. दिल्ली कैपिटल्स

वर्तमान में दिल्ली के 11 मैचों से 13 प्वाइंट्स हैं. उसे प्ले-ऑफ राउंड की अपनी उम्मीदें जिंदा रखने के लिए बचे तीन में से दो मैच जीतने होंगे. हालांकि, उसकी राह आसान होने नहीं जा रही. वजह यह है कि उसके बचे तीनों मुकाबले रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहे गुजरा, मुंबई और पंजाब से हैं.

Advertisement

ऐसे में उसका मुंबई के साथ होने वाला मैच बहुत ही ज्यादा अहम है क्योंकि मुंबई चौथी पायदान का सीधा दावेदार है.ऐसे में मुंबई के खिलाफ जीत और गुजरात और पंजाब के खिलाफ किसी एक मैच में जीत दिल्ली कैपिटल्स को प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करने मजबूत स्थिति में ला खड़ा करेगी

6.कोलकाता नाइट राइडर्स

किंग खान की टीम के 12 मैचों में 11 अंक हैं. कोलकाता को 15 अंक तक पहुंचने के लिए बचे दोनों ही मैच जीतने होंगे. साथ ही, उसे यह भी दुआ करनी होगी कि बाकी टीमों के रिजल्ट उसके अनुसार रहें. साथ ही, उसे नेट रन-रेट में भी बहुत ज्यादा सुधार की जरूरत पड़ेगी. 

7. लखनऊ सुपर जॉयंट्स

टीम पंत के 11 मैचों से 10 अंक हैं. लखनऊ को 16 अंक बटोरने के लिए बचे तीनों ही मैच जीतने होंगे. वहीं, उसे भी बाकी टीमों के अपने हित के अनुसार रहने वाले परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा, तो नेट रन-रेट में भी सुधार करना होगा. 

Featured Video Of The Day
Wankhede Stadium में Rohit Sharma Stand का उद्घाटन, देख इमोशमल हुए Hitman | Mumbai