IPL Media Rights: मीडिया अधिकारों के दूसरे दिन की 4 खास बातें जान लें, बीसीसीआई को मिलेगी इतनी मोटी रकम

IPL Media Rights: मीडिया राइट्स की बोली खत्म होने में दूसरे दिन का कुछ ही समय बाकी बचा है. दूसरे दिन काफी कुछ अहम घटा. कुछ उम्मीद से कम रहा, तो कुछ उम्मीद से ज्यादा

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IPL Media Rights: आईपीएल की प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) अगले पांच साल (2023-27) के मीडिया अधिकारोंके लिए मुंबई में जारी बोली के दूसरे दिन हालांकि कीमत अनुमान के मुताबिक ज्यादा तो नहीं पहुंची, लेकिन पिछली नीलामी की  तुलना में बीसीसीआई को ऐसी रकम मिली, जिससे उसके अधिकारी जरूर गदगद हो गए होंगे. ग्रुप ए (भारतीय उपमहाद्वीप के लिए टीवी राइट्स) और ग्रुप बी (भारतीय उपमहाद्वीप के लिए डिजिटल) राइट्स (IPL Media Rights) के लिए बोली पहले दिन रविवार को लगभग 43,000 करोड़ का आंकड़ा छू चुकी थी. इसके बाद सभी यह मानकर चल रहे थे कि सोमवार को यह काफी ज्यादा ऊपर जाएगा, लेकिन ये अधिकार मिलाकर 44,075 करोड़ रुपये में बिके. चलिए  यह रकम कुल मिलाकर 410 मैचों के लिए है. आप दूसरे दिन की बोली की अभी तक की खास बातें जान लीजिए.

यह भी पढ़ें: क्या दुनिया की सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाली लीग बनेगी आईपीएल? जानें दुनिया की शीर्ष 10 लीगों का प्रॉफिट

1. टीवी और डिजिटिल अधिकार
भारतीय उपमहाद्वीप के लिए टीवी अधइकार जहां 23,575 करोड़ रुपये में बिके, तो डिजिटल राइट्स 20,500 करोड़ में बिके. दूसरे दिन डिजिटल की रकम और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन ऐसा नही हुआ. ये अधिकार किस कंपनी को मिले, इसका आधिकारिक तौर पर ऐलान बाद में किया जाएगा. ये दोनों ही अधिकार अलग-अलग कंपनियों ने हासिल किए हैं. 

Advertisement

2. उम्मीद से कम मिला डिजिटल को
पहले दिन बोली खत्म होने पर डिजिटल अधिकारों की कीमत 19,680 पर खत्म हुयी थी. विशेषज्ञ मानकर चल रहे थे कि इसमें खासा इजाफा होगा, लेकिन यह 20,500  करोड़ पर ही खत्म हो गयी. बाजार के पंडितों के अनुसार डिजिटल को टीवी की तुलना में 10 फीसदी कम मिलना था, लेकिन यह 13 प्रतिशत कम मिला. 

Advertisement

3. प्रत्येक मैच की कीमत 100 करोड़ के पार
पैकेज ए और बी के तहत भारतीय उपमहाद्वीप के लिए टीवी और डिजिटल दोनों अधिकारों को मिलाकर प्रत्येक मैच की कीमत 107.5 करोड़ रुपये तय हुए. पिछली नीलामी में बीसीसीआई को प्रत्येक मैच यह रकम करीब 54 करोड़ रुपये मिली थी, लेकिन पांच साल में ही यह रकम दो गुनी हो गयी है.

Advertisement

IPL Media Rights: इन 8 प्वाइंट्स के जरिए समझें आईपीएल मीडिया अधिकारों की प्रक्रिया, तारीख, ये दिग्गज हैं रेस में

Advertisement

4. कुल इतने करोड़ मिल सकते हैं BCCI को

नॉन एक्सक्लूसिव पैकेज (इसमें ओपनिंग मैच+चार प्ले ऑफ और डबल हेडर मिलाकर 18 मैच हैं) के तहत बीसीसीआई को 1,940 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. वहीं, रेस्ट ऑफ वर्ल्ड पैकेज से 1,610 करोड़ रुपये आ सकते हैं. कुल मिलाकर इन बचे हुए दो पैकेजों से 3,550 करोड़ रुपये आने की उम्मीद है. और इसमें भारतीय उपमहाद्वीप के ए और बी पैकेच की 44,075 करोड़ को मिलाकर बीसीसीआई के खजाने में बोली की समाप्ति पर 47,000 करोड़ रुपये आ सकते हैं, जो पिछली नीलामी की रकम से लगभग तीन गुना रकम है. 

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Rajkot Manjha Makers: राजकोट में मांझा तैयार करने में जुटे कारीगर | Makar Sankranti