IPL Media Rights: आईपीएल दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग बनने को तैयार, चोपड़ा ट्वीट कर बोले, "बहुत गौरवान्वित हूं"

IPL Media Rights: आईपीएल के मीडिया राइट्स से मिलने जा रही बीसीसीआई को मोटी रकम दुनिया भर की आंखें खोलने के लिए काफी हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IPL Media Rights: भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा
नई दिल्ली:

IPL Media Rights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले पांच साल (2023-27) तक के मीडिया अधिकारों से मिलने जा रही मोटी रकम से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ही नहीं, बल्कि इससे जुड़े सभी लोग और तमाम फैंस बहुत ही ज्यादा खुश हैं. एक अनुमान के मुताबिक बोर्ड को दिन की समाप्ति पर मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) से 47,000 से 50,000 करोड़ रुपये की मोटी रकम मिल सकती है. और सबसे बड़ी बात यह है कि इसके बाद आईपीएल दुनिया की दूसरी सबसे महंगी प्रॉपर्टी बन जाएगी. इस पहलू से पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) खासे गदगद हैं और उन्होंने इसकी प्रसंसा में बड़ी बात कही है. 

यह भी पढ़ें: मीडिया अधिकारों के दूसरे दिन की 4 खास बातें जान लें, बीसीसीआई को मिलेगी इतनी मोटी रकम

Advertisement

चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए कहा, कितनी शानदार बात है! आईपीएल दुनिया की दूसरी सबसे महंगी खेल प्रॉपर्टी बन गयी है. ऐसा तब हो रहा है, जब भारत एक विकसित देश है और एक "खेल देश" भी नहीं है. हमारे देश की क्षमता असीमित है. बहुत ही ज्यादा गौरवान्वित हूं"

Advertisement

मतलब यह है कि इस नीलामी के बाद दुनिया की सबसे महंगी लीगों के मामले में आईपीएल अब नंबर दो पर आ जाएगी. अभी फिलहाल दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स लीग नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) है, जो 13 बिलियन के प्रॉफिट में है. बहरहाल, आईपीएल के मीडिया राइट्स का मोटी रकम पर बिकना निश्चित तौर पर दुनिया भर की आंखें खोलने जा रहा है. और वक्त गुजरने के साथ ही इसी वेल्यू में और इजाफा होगा. इसी पहलू ने चोपड़ा को गौरव से भर दिया है. और करोड़ों भारतीयों को भी, जो चोपड़ा के ट्वीट पर कमेंट दे रहे हैं. 

Advertisement

प्रशंसक ऐसा भी कह रहे हैं

Advertisement

यह भी पढ़ें:  Amazon आईपीएल मीडिया अधिकारों की रेस से हटा, तो सोशल मीडिया ने दी ऐसी मजेदार प्रतिक्रिया

यह भी एक सोच है

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Bihar Assembly Election: Nitish Kumar की अगुवाई में बिहार में चुनावी लड़ेगी NDA