Rishabh Pant on Target: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) ने अपना लगभग आधा सफर पूर कर लिया है, लेकिन लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की नाकामी चिंता का विषय हो चली है. पंत खुद को प्रमोट कर ऊपरी क्रम में भी लेकर आए हैं, लेकिन हालात बहुत ही खराब हैं. और उनके औसत से लेकर स्ट्राइक-रेट तक सबकुछ बुरी तरह गड़बड़ाया हुआ है. पंत अभी तक 7 मैचों की 6 पारियों में सिर्फ 17.66 का ही औसत निकाल सके है. ऐसे में उनके स्ट्राइक-रेट को लेकर बात की करना बेकार है, लेकिन बात इसलिए करनी पड़ेगी क्योंकि यहां हम आपको उन शीर्ष दस बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने कम से कम पचास या इससे ज्यादा गेंदों का सामना किया है, लेकिन वह सबसे कम स्ट्राइक-रेट के मामले में अव्वल हैं. और इस पात्रता में ऋषभ पंत भी शामिल हैं. चलिए आप जान लीजिए कि टूर्नामेंट के लगभग आधे सफर के बाद ऐसे टॉप-10 बल्लेबाज कौन हैं
बल्लेबाज स्ट्राइक-रेट टीम
राहुल त्रिपाठी 96.49 सीएसके
ऋषभ पंत 104.04 एलएसजी
फिल जैक्स 110.00 एमआई
रवींद्र जडेजा 115.00 सीएसके
नितीश रेड्डी 119.14 एसआरएच
ड्वेन कॉन्वे 127.02 सीएसके
शिवम दुबे 128.57 सीएसके
विजय शंकर 129.67 सीएसके
आयुष बडोनी 131.00 एलएसजी
रचिन रवींद्र 132.85 सीएसके