IPL 2025: "विराट भाई ने मुश्किल समय में..." मोहम्मद सिराज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु छोड़ने पर दिया बड़ा बयान

Mohammed Siraj Welcome lifting saliva ban: मोहम्मद सिराज ने आईपीएल के अगले सत्र से पहले, गेंद पर लार लगाने पर से प्रतिबंध हटाने के बीसीसीआई के फैसले का तहेदिल से स्वागत किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु छोड़ने पर दिया बड़ा बयान

Mohammed Siraj on Leaving RCB:  भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सत्र से पहले गेंद पर लार लगाने पर से प्रतिबंध हटाने के भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के फैसले का तहेदिल से स्वागत करते हुए कहा कि इससे गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग करने में मदद मिलेगी. बीसीसीआई ने आईपीएल के अधिकतर कप्तानों की सहमति के बाद गेंद पर लार लगाने पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया है. कोविड-19 महामारी के दौरान गेंद पर लार लगाना प्रतिबंधित कर दिया गया था.

सिराज ने पीटीआई से कहा,"यह गेंदबाजों के लिए बहुत अच्छी खबर है. यह हम सभी गेंदबाजों के लिए शानदार खबर है क्योंकि जब गेंद से किसी तरह की मदद नहीं मिल रही हो तब इस पर लार लगाने से रिवर्स स्विंग हासिल करने की संभावना बढ़ जाती है." उन्होंने कहा,"इसे कभी-कभी रिवर्स स्विंग हासिल करने में मदद मिलती है. गेंद को शर्ट पर रगड़ने से गेंद रिवर्स स्विंग नहीं होती. लार लगाने से गेंद का एक छोर चमकीला बनाने में मदद मिलती है जो रिवर्स स्विंग के लिए महत्वपूर्ण होता है."

सिराज आईपीएल के इस सत्र में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलेंगे और उन्होंने कहा कि वह शुभमन गिल की अगुवाई में खेलने को लेकर उत्साहित हैं. वह पिछले सत्र तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की तरफ से खेल रहे थे. उन्होंने कहा,"नए सत्र से पहले गुजरात की टीम से जुड़कर अच्छा लग रहा है. आरसीबी को छोड़ना मेरे लिए थोड़ा भावनात्मक रहा है क्योंकि विराट (कोहली) भाई ने मुश्किल समय में मेरा बहुत साथ दिया लेकिन गिल के नेतृत्व में हमारे पास बहुत अच्छी टीम है."

Advertisement

सिराज ने कहा,"अगर आप गिल की बात करते हैं तो वह गेंदबाजों का कप्तान है. वह कभी आपको कुछ नया करने या अपनी रणनीति लागू करने से नहीं रोकता है. हम दोनों ने एक साथ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 में) किया था और हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं."

Advertisement

गुजरात टाइटंस के पास कैगिसो रबाडा, राशिद खान, इशांत शर्मा और गेराल्ड कोएत्ज़ी जैसे कुछ शीर्ष गेंदबाज हैं और सिराज ने कहा कि इससे उनका कुछ बोझ कम हो जाएगा. उन्होंने कहा,"यह वास्तव में बहुत अच्छी बात है क्योंकि आपके पास इतना अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है जो कुछ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगा, जो टीम के लिए अच्छा है. इन गेंदबाजों को अधिक मार्गदर्शन की आवश्यकता नहीं है और वे अपनी रणनीति को अच्छी तरह से जानते हैं."

Advertisement

सिराज ने कहा,"इस लिहाज से आईपीएल जैसी प्रतियोगिता में ऐसे गेंदबाजों का होना किसी वरदान से कम नहीं है क्योंकि हमारे पास सभी तरह के गेंदबाज हैं, जिन्होंने सभी सही क्षेत्रों में काम किया है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा- विराट कोहली को मिलेंगे इतने करोड़, गौतम गंभीर पर भी होगी पैसों की बारिश, जानें कैसे बटेंगे 58 करोड़

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का दावा, चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन से नुकसान नहीं हुआ बल्कि इतने करोड़ों का फायदा

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बाद Sara Ali Khan ने कैसे संभाला अपना मानसिक स्वास्थ्य?
Topics mentioned in this article