IPL 2025 BIG Retention: रिटेन किए गए सबसे महंगे खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, भारत के नहीं बल्कि इस विदेशी खिलाड़ी को मिली सबसे बड़ी रकम

IPL 2025 top 5 biggest retentions Full list, फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है. आईपीएल रिटेंशन में सबसे बड़ी रकम 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2025 biggest retentions Full list

IPL 2025 top 5 big Retention Players List: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होना है. उससे पहले फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है. आईपीएल रिटेंशन में सबसे बड़ी रकम साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन को दी गई है. हैदराबाद की टीम ने 23 करोड़ रुपये देकर क्लासेन को रिटेन किया है. तो वहीं कोहली को आरसीबी ने 21 करोड़ रुपये दिए हैं. इसके बाद जसप्रीत बुमराह को 18 करोड़ में मुंबई ने रिटेन किया है. इसके बाद नंबर आता है, हार्दिक पंड्या का, जिसे मुंबई ने 16.35 करोड़ में रिटेन करने का फैसला किया है.

इसके अलावा रोहित शर्मा को मुंबई ने 16.3 करोड़ में रिटेन किया है. वहीं, विदेशी खिलाड़ियों में लखनऊ सुपरजायंट्स ने निकोलस पूरन को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. पैट कमिंस भी 18 करोड़ में रिटेन किए गए हैं तो वहीं, सीएसके के कप्तानी करने वाले ऋतुराज को सीएसके ने 18 करोड़ में रिटेन किया है.  युवा दिग्गज यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने 18 करोड़ में रिटेन किया है, कप्तान सैमसन को भी राजस्थान ने 18 करोड़ में रिटेन किया है.. सीएसके के जड्डू को भी सीएसके ने 18 करोड़ में रिटेन करने का फैसला किया है. 

सबसे बड़े रिटेंशन (Big Retention Players List)

हेनरिक क्लासेन (23 करोड़), सनराइजर्स हैदराबाद
विराट कोहली (21 करोड़), (आरसीबी)
निकोलस पूरन (21 करोड़), लखनऊ सुपरजायंट्स
जसप्रीत बुमराह (18 करोड़), मुंबई इंडियंस
पैट कमिंस (18 करोड़), सनराइजर्स हैदराबाद
यशस्वी जायसवाल (18 करोड़), राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन (18 करोड़), राजस्थान रॉयल्स
रविंद्र जडेजा (18 करोड़), सीएसके
ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़), चेन्नइई सुपरकिंग्स
राशिद खान (18 करोड़) गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल (16.5 करोड़), गुजरात टाइटंस
हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़), मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (16.3 करोड़), मुंबई इंडियंस

Advertisement

धोनी को 4 करोड़ में सीएसके ने किया रिटेन

आईपीएल रिटेंशन में सीएसके अपने सबसे बड़े खिलाड़ी धोनी को 4 करोड़ में रिटेन किया है. धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर अपनी टीम के साथ रखा है. इसका मतलब ये है कि  CSK ने सिर्फ 4 करोड़ रुपये में माही को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. 

Advertisement

क्लासेन और विराट कोहली सबसे महंगे

रिटेन किए गए खिलाड़ियों में हेनरिक क्लासेन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जिन्हें 23 करोड़ मिले तो वहीं, भारत की ओर से विराट कोहली रिटेन किए गए भारतीय खिलाड़ियों में सबसे महंगे रहे. कोहली को आरसीबी ने 21 करोड़ में रिटेन किया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ayushman Yojana Scam: Madhya Pradesh के सरकारी अस्पतालों में फैला है दलालों का जाल! | NDTV India