IPL 2025 updated Points Table After Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians Match: रोहित शर्मा की आतिशी पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. ट्रेंट बोल्ट की शानदार गेंदबाजी के दम पर पहले मुंबई ने पहले हैदराबाद को उसी के होम ग्राउंड पर 143 रनों पर रोक दिया. इसके बाद उसने 144 रनों के लक्ष्य को 15.4 ओवर में हासिल किया. मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने 46 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्कों के दम पर 70 रनों की पारी खेली. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस के अब 10 अंक हो गए हैं और उसका नेट रन रेट भी बेहतर हुआ है.
मुंबई ने एक साथ लखनऊ, पंजाब और बेंगलुरु को छोड़ा पीछे
मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के साथ ही अंक तालिका में तीसरे स्थान पर जगह बनाई है. मुंबई इंडियंस के अब 9 मैचों में पांच जीत और चार हार के साथ 10 अंक हैं. मुंबई का नेट रन रेट +0.673 का है. इस मुकाबले से पहले मुंबई अंक तालिका में छठे स्थान पर थी. लेकिन इस बड़ी जीत के बाद उसने लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पीछे छोड़ दिया है. इन तीनों ही टीमों के 10 अंक भी हैं. मुंबई नेट रन रेट के आधार पर इन टीमों के आगे हैं.
बाहर होने की कगार पर ये तीन टीमें
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है. इस हार के बाद हैदराबाद 9वें स्थान पर हैं. हैदराबाद का नेट रन रेट -1.361 का है. सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के 8 मैचों में 2 जीत और छह हार के साथ चार अंक हैं. यह तीनों टीमें अगर अपने बाकी सभी मैच जीत जाती हैं तो उनके अधिकतम 16 अंक होंगे. लेकिन अगर यह टीमें एक भी मैच हारती हैं तो उन पर बाहर होने का खतरा होगा.
अगर यह तीनों टीमें यहां से अपने दो-दो मैच हारती हैं तो उनके अधिकतम 12 अंक होंगे, जो प्लेऑफ की रेस में पहुंचने के लिए बिल्कुल भी काफी नहीं होंगे. यहां से एक भी हार इन टीमों को प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर लाकर खड़ी कर देगी. मजेदार बात यह है कि हैदराबाद और चेन्नई के बीच एक मुकाबला होना है. चेन्नई को एक मैच राजस्थान के खिलाफ खेलना है. ऐसे में यह तो तय है कि इन तीन में किसी दो टीम का बाहर होना तय है.
ऐसा रहा मैच का हाल
2025 के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से आलोचकों को करारा जवाब दिया है। रोहित ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने सीजन की दूसरी हाफ सेंचुरी लगाई. रोहित ने 70 रनों की पारी खेली. पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी जड़े. रोहित की इस शानदार पारी की दम पर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया है.
रोहित शर्मा सीजन की शुरुआत में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पा रहे थे, जिसकी वजह से उनकी जमकर आलोचना हो रही थी. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें संन्यास लेने तक की सलाह देने लगे थे, लेकिन रोहित द्वारा खेली गई पिछली दो पारियों में दो हाफ सेंचुरी जड़कर खिलाड़ी ने बता दिया है कि क्रिकेट उनमें अभी भी बाकी है और जब भी वह लय में होंगे, साथ ही, टीम के लिए बड़ा स्कोर कर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे.
इससे पहले 20 अप्रैल को वानखेड़े में रोहित शर्मा फॉर्म में लौटे और मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाए. रोहित ने इस सीजन में सीएसके के सामने टूर्नामेंट में अपनी पहली हाफ सेंचुरी लगाई थी और अपनी शानदार बल्लेबाजी से उन्होंने आलोचना करने वालों को करारा जवाब भी दिया. रोहित के बल्ले से 45 गेंदों में नाबाद 76 रन निकले. रोहित ने पारी के दौरान चार चौके और छह छक्के लगाए.
रोहित ने टूर्नामेंट में अब तक खेले गए 8 मैचों की 8 पारियों में कुल 228 रन बनाए हैं और रोहित ने ऑरेंज कैप की रेस में 37वें स्थान से छलांग लगाकर 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं. रोहित ने टूर्नामेंट में अब तक 18 चौके और 15 छक्के लगाए हैं.
(आईएएनएस से इनपुट के साथ)