IPL 2024 - Points Table: आरसीबी को मिली चौथी हार, प्वाइंट्स टेबल में हड़कंप, जानें कौन किस नंबर पर

IPL 2024 - Points Table updated: आईपीएल 2024 के 19वें मैच में आरसीबी को राजस्थान ने हराकर धमाका कर दिया. राजस्थान अबतक लगातार 4 में से 4 मैच जीत चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2024 Points Table: जानिए ताजा हाल प्वाइंट्स टेबल

IPL 2024 - Points Table updated:  IPL 2024 में लगातार चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने शानदार परफॉर्मेंस करते हुए जीत हासिल की है, जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉप पर बनी हुई है. बता दें कि राजस्थान की टीम का नेट रन रेट भी खासा अच्छा है. वहीं, इस समय दूसरे नंबर पर प्वाइंट्स टेबल में केकेआर की टीम है. केकेआर ने 3 मैच में 3 जीत हासिल कर चुके हैं. तीसरे नंबर पर सीएसके (CK) हैं. सीएसके  को 4 मैच में से 2 में जीत और 2 में हार नसीब हुई है. इसके अलावा चौथे नंबर पर लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम है. लखनऊ ने अबतक 3 मैच खेले हैं जिसमें 2 में जीत हासिल करने में सफल रही है. इसके बाद नंबर 5 पर हैदराबाद की टीम है. नंबर 6 पर पंजाब किंग्स प्वाइंट्स टेबल में इस समय बनी हुई बै. 

ये भी पढ़े-   Jos Buttler: जोस बटलर ने किया "बड़ा धमाका", 15 साल के आईपीएल इतिहास में केवल दूसरे बल्लेबाज बने

Advertisement

नंबर 7 पर गुजरात तो वहीं नंबहर 8 पर रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु  (RCB Points Table) की टीम है. आरसीबी अबतक अपने 5 मैच में 4 मैच हार चुकी है. आरसीबी को अपनी स्थिति प्वाइंट्स टेबल में अच्छी करनी है तो उसे हर मैच मं अपने रन रेट पर भी ध्यान देना होगा. इसके नेबर नंबर 9 पर दिल्ली कैपिटल्स हैं तो वहीं आखिरी पायदन पर इस समय मुंबई इंडियंस की टीम है. मुंबई ने अबतक 3 मैच में 3 मैच हार चुकी है. 

Advertisement

Updated Orange Cap Holders IPL 2024: (सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज) 

ऑरेंज कैप इस समय  विराट कोहली के पास है .कोहली ने 5 मैच में 316 रन बनाए हैं. तो वहीं, दूसरे नंबर पर रियान पराग हैं. पराग ने 4 मैच में 185 रन बनाने में सफलता हासिल की है. तीसरे नंबर पर संजू सैमसन हैं, सैमसन ने इस समय 4 मैच में 178 रन बना लिए हैं. इसके बाद नंबर 4 पर हेनरिक क्लासेन हैं. . क्लासेन ने 4 मैच में 177 रन बना लिए हैं. नंबर 5पर शुभमन गिल हैं. गिल ने 4 मैच में 164 रन बनाए हैं 

Advertisement

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (Purple Cap Holders IPL 2024)

वर्तमान में सबसे ज्यादा लिकेट युजवेंद्र चहल ने लिए हैं. चहल ने अबतक 4 मैच में 8 विकेट निकाल लिए हैं. दूसरे नंबर पर मोहित शर्मा हैं. मोहित ने 4 मैच में 7 विकेट लिए हैं. तीसरे नंबर पर मुस्तफिजुर रहमान हैं. उन्होंने अबतक 3 मैच में 7 विकेट लिए हैं. चौथे नंबर पर अब मयंक यादव पहुंच गए हैं. मयंक ने 2 मैच में 6 विकेट लिए हैं. तीसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल हैं, चहल ने 3 मैच में 6 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया है. इसके बाद नंबर 4 पर इस समय मोहित शर्मा हैं. मोहित के नाम अबतक 3 मैच में 6 विकेट अबतक ले चुके हैं. . नंबर 5 पर खलील अहमद हैं. खलील ने 4 मैच में 96 रन देकर 6 विकेट चटका चुके हैं

Advertisement
Featured Video Of The Day
Betting Apps BAN: Online-Offline सभी बेटिंग ऐप्स पर Supreme Court ने जारी किया Notice |NDTV