IPL 2024: "यह जानना मेरा सपना है कि..." RCB अनबॉक्स इवेंट में विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान

RCB Unbox Event: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. हालांकि, टीम 2009, 2011 और 2016 में टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli: विराट कोहली ने IPL ट्रॉफी जीतने को लेकर दिया बड़ा बयान

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मंगलवार को उम्मीद जतायी कि वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) महिला डब्ल्यूपीएल की जीत की उपलब्धि का अनुकरण करने और 22 मार्च से शुरू होने वाले आगामी चरण में टीम की कैबिनेट में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ट्रॉफी जोड़ने की कोशिश करेंगे. आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है. बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. हालांकि, टीम 2009, 2011 और 2016 में टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई. बात अगर नॉकआउट की करें तो फ्रेंचाइजी ने प्लेऑफ में 15 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम को छह बार जीत मिली है तो 9 बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की महिला टीम ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को हराकर महिला प्रीमियर लीग के दूसरे चरण में ही खिताब जीत लिया. लेकिन फ्रेंचाइजी की पुरुष टीम पिछले 16 सालों से खिताब जीतने के पल का इंतजार कर रही है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 'आरसीबी अनबॉक्स' इवेंट के दौरान कोहली ने कहा,"उनका ट्राफी जीतना शानदार था. जब उन्होंने यह (वीमेंस प्रीमियर लीग) खिताब जीता तो हम देख रहे थे. उम्मीद है कि हम ट्रॉफियों को दोगुना करेंगे जो सच में बहुत खास होगा."

विभिन्न पक्षों की लंबे समय से चली आ रहे अनुरोध पर ध्यान देते हुए इस साल आईपीएल से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम आधिकारिक तौर पर 'रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु' कर दिया गया है जो शहर की परंपरा के सम्मान का प्रतीक है. 'आरसीबी अनबॉक्स' इवेंट के दौरान फ्रेंचाइजी ने इसका ऐलान किया. इसके साथ ही फ्रेंचाइजी ने अपना लोगो भी बदल लिया है.

कोहली का यह आईपीएल 2024 में आरसीबी के साथ 17वां साल होगा. विराट कोहली साल 2008 से ही आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते आए हैं. उन्होंने कहा कि वह इस साल आईपीएल ट्रॉफी जीतने के सपने को हकीकत में बदलने के लिए अपने कौशल और अनुभव पर निर्भर होंगे. उन्होंने कहा,"यह जानना मेरा सपना है कि आईपीएल ट्रॉफी जीतने का अहसास कैसा होता है. मैं उस टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं जो पहली बार ट्रॉफी जीतेगी."

आरसीबी के पूर्व कप्तान ने कहा,"मैं अपनी काबिलियत और अपने अनुभव के साथ प्रशंसकों और फ्रेंचाइजी के लिए ऐसा करने की पूरी कोशिश करूंगा." आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कोहली ने कहा कि आरसीबी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अटूट रहेगी.

Advertisement

वहीं भारत, कर्नाटक और आरसीबी के पूर्व तेज गेंदबाज आर विनय कुमार को एक समारोह के दौरान टीम के 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल किया गया. इस कार्यक्रम में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी और स्मृति मंधाना ने भाग लिया. आरसीबी महिला टीम को उनके पुरुष सहयोगियों द्वारा 'गार्ड ऑफ ऑनर' भी दिया गया. महिला टीम ने मैदान के चारों ओर 'ट्रॉफी वॉक' भी की.

यह भी पढ़ें: IPL 2024: मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव शुरुआती मैच से बाहर, ये है वजह

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2024: क्या मुंबई की कप्तानी मिलने के बाद रोहित शर्मा से हुई बात? हार्दिक पांड्या ने दिया ये जवाब

Featured Video Of The Day
Bihar में Yogi मॉडल का डर! इरफान अंसारी ने Samrat Choudhary को दी Bulldozer Action पर नसीहत | UP