IPL 2024: पहला मैच हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स को मिली खुशखबरी, टीम में हुई इस घातक गेंदबाज की एंट्री

क्षिण अफ्रीका के घातक गेंदबाज एनरिक नॉर्तजे सोमवार को होली के दिन दिल्ली कैपिटल्स टीम में शामिल हो गए है. एनरिक नॉर्तजे पीठ की चोट के चलते बीते कुछ समय से टीम से बाहर थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स में हुई इस घातक गेंदबाज की एंट्री

ऋषभ पंत की अगुवाई में आईपीएल 2024 में उतरी दिल्ली कैपिटल्स को सीजन के अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स ने एक रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हराया था. सीजन का पहला मैच हारने वाली दिल्ली कैपिटल्स को एक बड़ी खुशखबरी मिली है. दक्षिण अफ्रीका के घातक गेंदबाज एनरिक नॉर्तजे सोमवार को होली के दिन दिल्ली कैपिटल्स टीम में शामिल हो गए है. एनरिक नॉर्तजे पीठ की चोट के चलते बीते कुछ समय से टीम से बाहर थे. इस चोट के चलते वो बीते साल भारत में हुए आईसीसी वनडे विश्व कप से भी चूक गए थे, लेकिन वापसी के बाद यह तेज गेंदबाज एक बार फिर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप की शुरुआत से पहले पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी और नॉर्तजे इस सीरीज के दूसरे वनडे के दौरान चोटिल हुए थे. नॉर्तजे इस चोट के चलते भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई वनडे सीरीज से भी गायब थे. हालांकि, उनके दिल्ली में शामिल होने के चलते फ्रेंचाइजी ने राहत की सांस जरुर ली होगी. ईशांत शर्मा पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान परेशानी में दिखे थे. ऐसे में एनरिक नॉर्तजे के टीम में शामिल होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी जरुर मजबूत होगी. बता दें, एनरिक नॉर्तजे दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख गेंदबाज हैं और उन्होंने अभी तक आईपीएल में 40 मैचों में 8.33 इकॉनमी रेट से 53 विकेट लिए हैं. एनरिक नॉर्तजे ने पिछले सीजन में खेले 10 मैचों में 10 विकेट हासिल किए थे.

Advertisement

बात अगर दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे. इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने सैम करन की 63 रनों की पारी के दम पर आखिरी ओवर में 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया.

Advertisement

आईपीएल 2024 के लिए दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), प्रवीण दुबे, डेविड वॉर्नर, विक्की ओस्टवाल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्खिया, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ललित यादव, खलील अहमद, मिचेल मार्श, इशांत शर्मा, यश ढुल, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झे रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक छिकारा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Video: रोहित शर्मा से लेकर डेविड वॉर्नर तक...खिलाड़ियों ने जमकर उड़ाया गुलाल

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2024 का बाकी शेड्यूल भी आया सामने, चेन्नई में होगा फाइनल, यहां देखें पूरा कार्यक्रम

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh-Rajasthan को 'वॉटर गिफ्ट'... दोनों राज्यों को चमकाने वाली परियोजना | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article