Watch: नींद उड़ा देगा भुवनेश्वर कुमार द्वारा लिया गया यह कैच, देखकर बोलेंगे 'बवाल' है, Video

Bhuvneshwar Kumar Catch viral video:मैच में भले ही भुवी की टीम हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा लेकिन भुवेश्वर कुमार ने दीपक हुड्डा का एक ऐसा कैच लिया है जिसकी चर्चा हो रही है. इस कैच को आईपीएल के बेस्ट कैच में शुमार किया जा सकता है. सोशल मीडिया पर इस कैच को बार-बार देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Bhuvneshwar Kumar Catch viral video:

Bhuvneshwar Kumar Catch IPL: कृणाल पंड्या (Krunal Pandya) के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर लखनऊ सुपर जाइंट्स ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल के मैच में पांच विकेट से हरा दिया. कृणाल ने पहले गेंदबाजी में शीर्षक्रम के तीन विकेट लिये और सनराजइर्स (SRH) को आठ विकेट पर 121 रन पर रोक दिया. जवाब में लखनऊ ने 24 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की. लखनऊ के क्रुणाल ने कमाल की गेंदबाजी और बल्लेबाजी करके लखनऊ को जीत दिलाई तो वहीं हैदराबाद के भुवेनश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपनी गेंदबाजी के दौरान एक कमाल का कैच लपक लिया. भुवी द्वारा लिया गया कैच काफी कमाल का था.

दरअसल, भुवी ने अपनी ही गेंद पर  दीपक हुड्डा का कैच लपका जो देखने में काफी मुश्किल था. अपनी गेंद पर कैच लेना किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल होता है. ऐसे में भुवी ने  दीपक का एक मुश्किल कैच लेकर लखनऊ को तगड़़ा झटका दिया था. मैच में भुवी ने 2 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 19 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. 

Advertisement

भुवी का परफॉर्मेंस लगातार गिरता जा रहा है

भुवी का असर हाल के दिनों में औसत रहा है. पिछले 5 टी 20 मैचों के आंकड़े को देखा जाएग तो उनके खाते में केवल 2 विकेट आए हैं. भले ही भुवी फ्लॉप रहे हो लेकिन आईपीएल में उनके नाम 155 विकेट दर्ज है. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: 'रफ्तार के सौदागर' उमरान मलिक की आंधी, इतनी तेज रफ्तार से फेंकी गेंद, पलक झपकते ही क्रुणाल पांड्या हो गए आउट
* VIDEO देखें: "यह 40 साल का वेटरन है , या 40 का जवान", लखनऊ प्लेयर ने फ्लाइंग कैच से किया सन्न और...

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal के Chandausi में बावड़ी की खुदाई, जानिए नीचे क्या-क्या मिला