IPL 2023: "यह तो चेन्नई का फायदा है", सीएसके सुपरस्टार एक हफ्ते के लिए फिर हुआ बाहर, तो फैंस ने किए ऐसे कमेंट

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने हैदराबाद को शुक्रवार को मात दी. और इस मैच के बाद धोनी ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का उपलब्ध न होने को फायदी की स्थिति बता दिया

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
चेन्नई सुपर किंग्स धीरे-धीरे रंग में लौट रही है
नई दिल्ली:

यह सही है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पटरी पर आ चुकी है. और इंग्लिश सुपर स्टार बेन स्टोक्स की सेवा के बिना छह में से चार मैच जीतकर फिलहाल प्वाइंट्स टेबल पर नंबर तीन पर आ गयी है. जिस अंदाज में सीएसके ने शुक्रवार रात सनराइजर्स का सूरज अस्त किया, उससे साफ हो गया है कि यह टीम प्ले-ऑफ में खेलने की प्रबल दावेदार है, लेकिन मैच के बाद उसेक लिए निराशाजनक खबर आयी, जब उसके कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने साफ किया कि चोटिल बेन स्टोक्स अगले एक हफ्ते और आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. पिछले साल मेगा नीलामी में सुपर किंग्स ने स्टोक्स को खरीदने के लिए 16.15 करोड़ रुपये की मोटी रकम चुकायी थी, लेकिन वह पिछले छह में से दो ही मैच खेल सके. और इन मैचों में भी वह जंग लगे दिखायी पड़े. बेन स्टोक्स के न खेलने की वजह उन्हें नयी लगी चोट है. हालांकि, कोच ने इस चोट के बारे में विवरण नहीं दिया, लेकिन इस चोट ने स्टोक्स की लीग में वापसी पर पूरी तरह पानी फेर दिया. फ्लेमिंग ने कहा कि शुक्रवार को स्टोक्स को एक और छोटा झटका लगा है. ऐसे में वह अगरे कुछ दिन या कम से कम हफ्ते भर आईपीएल में वापसी नहीं कर पाएगे. जैसे ही यह खबर सार्वजनिक हुई, तो फैंस ने भी सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट किए. यह फैन तो उन्हें महीने भर के लिए बाहर करा रही हैं

SPECIAL STORIES:

VIDEO: चीते की चाल और धोनी के थ्रो पर कभी शक मत करना, माही ने मेगा रिकॉर्ड के साथ रच दिया इतिहास

ऐसा लगता है कि यह किसी और टीम का प्रशंसक है

सवाल तो है..आखिर बिना खेले कैसे चोट लग गयी?

भीड़ खुशियां मना रही है

क्या वास्तव में चोट सीएसके के लिए वरदान बन रही है

मीम्स भी गजब बन रहे हैं

चेन्नई को फायदा..कर लो बात

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: चीते की चाल और धोनी के थ्रो पर कभी शक मत करना, माही ने मेगा रिकॉर्ड के साथ रच दिया इतिहास
* VIDEO: जडेजा ने इस भारतीय बल्लेबाज को एकदम साधारण बना दिया, हैदराबाद ने चुकाई थी मोटी रकम, अब है इतना बुरा हाल

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: PM Modi की 2 रैली और 3 सबसे तीखे वार, जानिए क्या कुछ कहा? | Sawaal India Ka