ट्रंप का गाजा पीस बोर्ड यूएन ढांचे से बाहर की पहल है, जिसमें पाकिस्तान और इसराइल शामिल हुए हैं. चीन, फ्रांस, नॉर्वे, स्वीडन ने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ बताते हुए खारिज किया है. भारत संतुलन नीति और यूएन आधारित समाधान में विश्वास के चलते फिलहाल चुप्पी बनाए हुए है.