IPL 2023: केकेआर से फिर से जुड़ने को खास अंदाज में यादगार बनाया फर्ग्युसन ने, पोस्ट किया फनी video

IPL 2023: लॉकी फर्ग्युसन पिछले सीजन में विजेता गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे, लेकिन मिनी नीलामी से पहले केकेआर ने फिर से उन्हें खुद से जोड़ लिया

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
IPL 2023: लॉकी फर्ग्युसन एक बार फिर से केकेआर के लिए खेलते देखेंगे
नई दिल्ली:

बाकी टीमों की तरह ही शुरू होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में केकेआर की टीम भी अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है. कोलकाता मोहाली में शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. केकेआर को अपने नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (shreyas Iyer) कमी खलेगी, जो चोट के कारण पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और अपनी कमर की चोट से उबर रहे हैं. उनकी अनुपस्थिति में लेफ्टी नितीश राणा को टीम की कमान सौंपी गयी है. केकेआर की टीम में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और इनमें से एक न्यूजीलैंड पेसर लॉकी फर्ग्युसन भी हैं. 

SPECIAL STORIES:

BCCI Central Contract: इन खिलाड़ियों की हुई हमेशा के लिए छुट्टी, लेकिन यह दिग्गज प्लानिंग में बरकरार

IPL 2023: "16 करोड़ रुपये बर्बाद", बेन स्टोक्स की इस खबर पर फैंस ने दी प्रतिक्रिया

"चोटिल बुमराह को करोड़ों, लेकिन इस युवा को कॉन्ट्रैक्ट क्यों नहीं", भड़के फैंस ने उठाए सवाल

फर्ग्युसन साल 2019 से लेकर 2021 तक केकेआर के लिए खेले थे, लेकिन 22 में गुजरात ने उन्हें खरीद लिया था. बहरहाल, अब फर्ग्युसन फिर से केकेआर के जर्सी पहनने के लिए तैयार हैं. पिछले साल दिसंबर में हुई मिनी नीलामी से पहले केकेआर ने फिर से उन्हें गुजरात से ट्रेड कर लिया. और फिर से केकेआर के ट्रेनिंग कैंप में पहुंचने के दिन को यादगार बनाने के लिए फर्ग्युसन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर मजाकिया वीडियो पोस्ट किया है. 

Advertisement

इस वीडियो में फर्ग्युसन को स्थानीय बाजार में लॉकी (घीये) की तलाश करते हुए देखा जा सकता है. और आखिर में एक सब्जी विक्रेता से उन्हें एक लॉकी मिल जाता है. वीडियो में फर्ग्युसन हाथ में लॉकी पकड़ते हुए अपनी तरफ इशारा करते हुए कह रहे हैं, "आप इस लॉकी की ओर नहीं देख लॉकी, बल्कि आप इस लॉकी की ओर देख रहे हैं. पिछले साल फर्ग्युसन ने गुजरात के लिए 13 मैचों में 12 विकेट चटकाए थे, जबकि 2012 में उन्होंने केकेआर के लिए 8 मैचों में 13 विकेट लिए थे.
 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका का धमाका, टी20 अंतरराष्ट्रीय में पॉवरप्ले में कूट दिए इतने रन, बन गया विश्व रिकॉर्ड
* IPL 2023: CSK और Ravindra Jadeja के बीच किस बात को लेकर हुई थी अनबन? कैसे बनी बात, सामने आई पूरी जानकारी

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake: म्यांमार में भूकंप से तबाही के बाद भारत ने भेजी मदद, क्या है Operation Brahma?