चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का 17वां मुकाबला खेला जा रहा है. महेंद्र सिंह धोनी जो चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के तौर पर अपना 200वां मुकाबला खेल रहे हैं, उन्होंने राजस्थान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. यशस्वी जायसवाल जिन्होंने इस सीजन में राजस्थान को बीते मुकाबलों में धमाकेदार शुरुआत दिलाई, वो इस मैच में बड़ा स्कोर करने में सफल नहीं हो पाए और तुषाप देशपांडे का शिकार बने. हालांकि, इसके बाद बटलर ने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर राजस्थान की पारी को संभाला. चेन्नई के लिए यह साझेदारी खतरनाक हो रही थी, लेकिन जडेजा ने आकर पडिक्कल को पवेलियन की राह दिखाकर चेन्नई को मैच में वापसी करवाई. इसके बाद क्रीज पर आए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन भी जडेजा का शिकार बने. सैमसन इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए और पवेलियन वापस लौटे. इसके साथ ही सैमसन एक अनचाहे रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो गए, जिसमें कोई भी बल्लेबाज शामिल नहीं होना चाहेगा.
दरअसल, राजस्थान की पारी का 9वां ओवर फेंकने रवींद्र जडेजा आए थे. उन्होंने इस ओवर की तीसरी गेंद पर पडिक्कल को अपना शिकार बनाया. इसके बाद क्रीज पर आए संजू सैमसन. संजू सैमसन जडेजा की गेंद को समझ नहीं पाए और ओवर की पांचवी गेंद पर उनका शिकार बने. इसके साथ ही संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान की तरफ से खेलते हुए सबसे अधिक बार बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौटने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
आईपीएल में राजस्थान के लिए खेलते हुए संजू सैमसन 8 बार बिना कोई रन बनाए, पवेलियन वापस लौटे हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज और पहले ही सीजन में टीम को चैंपियन बनाने वाले शेन वार्न हैं, जो 7 बार डक हुए हैं. इसके अलावा स्टुअर्ट बिन्नी भी 7 बार डक हुए हैं, जबकि रहाणे पांच बार बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौटे हैं.
बात अगर मुकाबले की करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में जोस बटलर की अर्धशतकीय पारी के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए. बटलर ने 36 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्के के दम पर 52 रन बनाए. वहीं पडिक्कल ने 38, अश्विन ने 30 और हेटमायर ने 30 रनों का योगदान दिया. वहीं चेन्नई के लिए तुषार देशपांडे, जडेजा और आकाश सिंह 2-2 विकेट लेने में सफल रहे. --- ये भी पढ़ें ---
* RCB vs LSG: इस मेगा रिकॉर्ड के साथ निकोलस पूरन ने आरसीबी से छीन लिया मुकाबला
* Rinku Singh के बल्लेबाज़ी का जादू Suhana Khan और Ananya Pandey पर कुछ इस अंदाज में चढ़ा, ऐसे किया इज़हार
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi