अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) से करीब डेढ़ घंटे पहले रंगारग ओपनिंग सेरेमनी का आगाज हुआ. सेरेमनी का आगाज बॉलीवुड अभिनेत्री और कई मौकों पर टूर्नामेंट से जुड़ी रहीं मंदिरा बेदी ने किया. और उनके शब्दों के साथ ही स्टेडियम में जमा हुए दर्शकों के बीच उत्साह का संचार हो गया. मंदिरा के शुरुआती परिचय और भूमिका बनाने के बाद प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने पियानो पर जैसे ही परफॉरमेंस का आगाज किया, वैसे ही माहौल अगले स्तर पर चला गया. और दर्शक अपनी-अपनी सीटों से खड़े हो गए. अरिजीत सिंह ने नियमित अंतराल पर अपने सुपर हिट गानों को बारी-बारी से गया. शुरुआत में जहां अरिजीत ने देशभक्ति के रचे-बसे गानों से फैंस में जोश भरा, तो उसके बाद फैंस उनकी म्युजिकल फिल्म-ए दिल ए मुश्किल, पठान मूवी सहित उनके बाकी हिट गानों पर झूमते नजर आए. अरिजित सिंह के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंधाना ने भी मिश्रित गानों पर अपनी परफॉरमेंस दी
SPECIAL STORIES:
IPL 2023, CSK vs GT: आईपीएल में आज Dhoni रच सकते हैं इतिहास बन सकता है ये खास Record
उदघाटन समारोह से पहले स्टेडियम के बाहर के नजारे से आप उत्साह और रोमांचक का अंदाजा लगा सकते हैं
स्टेडियम की इस तस्वीर को देख किसी भी भारतीय का सीनी गर्व से भर जाएगा
अरिजीत सिंह के बेहतरीन आगाज ने मानो फैंस के पैसे वसूल करा दिए
अरिजीत सिंह जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है
झूम जो पठान पर फैंस का उत्साह देखते ही बनता था
--- ये भी पढ़ें ---
* Virat Kohli के 10वीं क्लास में आए थे इतने नंबर, मार्कशीट देखकर आप हो जायेंगे हैरान, कैप्शन में लिखी ये बात
* ये गेंदबाज़ पूरी करेगा चोटिल Jasprit Bumrah की कमी, सितारों से सजी MI टीम की ये है कमजोर और मजबूत कड़ी
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi














