टेक्सास के गवर्नर ने सरकारी एजेंसियों और विश्वविद्यालयों को नए एच-1बी वीजा आवेदनों पर रोक लगाने का आदेश दिया यह रोक मई 2027 तक लागू रहेगी और केवल टेक्सास वर्कफोर्स कमीशन की लिखित मंजूरी पर ही याचिका दाखिल की जा सकेगी गवर्नर का यह कदम राष्ट्रपति ट्रंप प्रशासन द्वारा वीजा कार्यक्रम की समीक्षा और संशोधन के बीच आया है