Nitish Rana: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान नितिश राणा (Nitish Rana KKR Captain) पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल (IPL 2023) के मैच में धीमी ओवरगति के लिये 24 लाख रूपये जुर्माना (Nitish Rana Fine 24 Lakh Rupees for slow over rate) लगाया गया है. आईपीएल ने एक बयान में कहा ,‘‘ इस सत्र में धीमी ओवरगति को लेकर टीम का यह दूसरा अपराध है लिहाजा राणा पर 24 लाख रूपये और अंतिम एकादश के हर सदस्य पर छह लाख रूपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत ( जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया.
केकेआर ने छह विकेट से जीत दर्ज की और प्लेआफ की दौड़ में बनी हुई है. सुनील नारायण (15 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान नितीश राणा (नाबाद ) और रिंकू सिंह (54) के बीच 76 गेंद में 99 रन की साझेदारी के दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) टी20 मैच में रविवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से शिकस्त दी.
ICC लेने वाला है बड़ा फैसला, इस नियम को किया जाएगा खत्म, WTC final से हो सकता है लागू
चेन्नई को छह विकेट पर 144 रन पर रोकने के बार केकेआर 18.3 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. केकेआर की 13 मैचों में यह छठी जीत है और टीम 12 अंक के साथ अगर-मगर के प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है. चेन्नई के पास इस मैच को जीत कर प्लेऑफ में जगह पक्की करने का मौका था लेकिन उसे अब इंतजार करना होगा.
लक्ष्य का बचाव करते हुए चेन्नई ने पावर प्ले में तीन विकेट चटका अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन रिंकू और नितीश ने इस मैदान पर चौथे विकेट के लिए चेन्नई के खिलाफ रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.
--- ये भी पढ़ें ---
* सुनील गावस्कर ने लिया धोनी का ऑटोग्राफ, चेन्नई ने घर में खेला आईपीएल 2023 का आखिरी मैच
* CSK vs KKR: चेपॉक में मिली हार पर कप्तान धोनी का बड़ा बयान "जब हमने पहली गेंद,,,"