दिग्गजों को पछाड़ यह शख्स बना केकेआर का नया कप्तान, पिछले 7 साल में कमा चुका है इतनी मोटी रकम

IPL 2023: नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (shreyas Iyer) चोटिल होने के बाद आईपीएल से बाहर हो गए हैं. और इसी के बाद से सभी की नजरें इस पर लगी थीं कि कौन केकेआर का कप्तान बनता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IPL 2023: नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं
नई दिल्ली:

अब जबकि नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अगले चंद दिनों के भीतर शुरू होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) से बाहर हो गए हैं, तो केकेआर के मैनेजमेंट ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. कोलकाता टीम ने सभी को चौंकाते हुए लेफ्टी बल्लेबाज नितीश राणा को इस सीजन में अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. बता दें कि पिछले सात साल से केकेआर टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है, जिस हिसाब से फ्रेंचाइजी ने उन पर पैसा लगाया या फैंस को जैसी उम्मीदें थीं. बहरहाल, भाग्य राणा की  तरफ है और वह बाकी दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए टीम की कमान संभालेंगे. 

SPESIAL STORIES:

Rohit और Virat के साथ A+ श्रेणी में शामिल हुए Jadeja, BCCI Central Contract List से इन खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

Advertisement

BCCI Central Contract: इन खिलाड़ियों की हुई हमेशा के लिए छुट्टी, लेकिन यह दिग्गज प्लानिंग में बरकरार

कुछ ऐसा रहा है अभी तक प्रदर्शन

नितीश राणा के पास आईपीएल का खासा अनुभव है. वह अभी तक तक खेले 91 मैचों की 85 पारियों में 28.32 के औसत से 2181 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्रा. रेट 134.22 का है. और उनके बल्ले से 15 अर्द्धशतक जमा चुके हैं. 

Advertisement

पिछले साल औसत रहा था प्रदर्शन
पिछले साल के आईपीएल की बात करें, तो नितीश ने 14 मैचों की इतनी ही पारियों में 27.77 के औसत से 261 रन बनाए. उनका स्ट्रा. रे 27.77 का रहा और राणा ने दो ही अर्द्धशतक जड़े. 

Advertisement

अभी तक कर चुके हैं कुल इतनी कमायी

राणा को केकेआक को पिछले साल हुयी नीलामी से पहले आठ करोड़ रुपये में रिटने किया था. पिछले साल भी उन्हें इतनी ही रकम मिली थी. जबकि साल 2018 से 2021 तक राणा ने हर साल अपनी फीस के लिए 3.40 करोड़ रुपये केकआर से लिए. साल 2015 और 2016 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें दस-दस लाख रुपये दिए थे. कुल मिलाकर नितीश राणा पिछले सात सालों में तीस करोड़ से ज्यादा की कमायी कर चुके हैं. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका का धमाका, टी20 अंतरराष्ट्रीय में पॉवरप्ले में कूट दिए इतने रन, बन गया विश्व रिकॉर्ड
* IPL 2023: CSK और Ravindra Jadeja के बीच किस बात को लेकर हुई थी अनबन? कैसे बनी बात, सामने आई पूरी जानकारी

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
BSP Supremo Mayawati ने फिर Akhilesh Yadav पर साधा निशाना: 'सपा दलित विरोधी...' | BREAKING NEWS