'नो बॉल' न दिए जाने से अंपायर से उलझ गए थे हेनरिक क्लासेन, अब BCCI ने लिया एक्शन, दी ये सजा

Heinrich Klaasen IPL: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs LSG) के विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) अंपायर के फैसले से नाराज हो गए थे और बहस करते हुए भी नजर आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Heinrich Klaasen को मिली सजा

Heinrich Klaasen IPL: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs LSG) के विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) पर शनिवार को यहां लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल (IPL) आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. क्लासेन की 29 गेंद में 47 रन की पारी से हैदराबाद ने छह विकेट पर 182 रन बनाये थे लेकिन लखनऊ ने 19.2 ओवर में तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. क्लासेन ने नोबॉल नहीं दिये जाने पर मैदानी अंपायर से बहस करने के बाद प्रसारकों से बातचीत के दौरान भी इसे लेकर नाराजगी जतायी थी. आईपीएल से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘क्लासेन ने अनुच्छेद 2.7 के तहत ‘लेवल एक' के अपराध को स्वीकार कर लिया. यह अपराध आईपीएल की आचार संहिता में सार्वजनिक आलोचना/अनुचित टिप्पणी के उपयोग को लेकर है.'

आवेश खान ने अब्दुल समद को गेंद बीमर की तरह फेंकी और मैदानी अंपायर अक्षय  तोत्रे ने इसे नो-बॉल नहीं करार दिया. सनराइजर्स हैदराबाद ने इसके बाद डीआरएस लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने भी इसे वैध गेंद करार दिया. क्लासेन की अंपायर से बहस के बाद दर्शकों के खराब बर्ताव के कारण मैच कुछ देर के लिए रूका रहा.

साउथ अफ्रीका के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने प्रसारकों से बातचीत पर दर्शकों के व्यवहार के साथ अंपायरों के फैसले पर भी निराशा जतायी. उन्होंने कहा, ‘ ईमानदारी से कहूं तो दर्शकों से निराशा हुई..आप ऐसा नहीं चाहते है। इससे मेरी बल्लेबाजी की लय बिगड़ गयी. अंपायरिंग भी अच्छी नहीं थी.'

Advertisement

इसी मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स के अनुभवी भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) को भी आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई थी.

Advertisement

बयान के मुताबिक, ‘लेग स्पिनर ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत‘लेवल 1' के अपराध को स्वीकार किया लिया. इसमें मैच के दौरान उपकरणों के दुरुपयोग की बात कही गई है। मिश्रा ने अपनी गलती को स्वीकार कर ली. आईपीएल के बयान के मुताबिक आचार संहिता के ‘स्तर एक' के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "पंजाब से हारकर दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2023 के प्लेऑफ से बाहर, अगला मुकाबला फिर पंजाब से
* VIDEO: "यह गलती नहीं, बल्कि ब्लडंर है', इरफान ने बताया क्यों जीता हुआ मैच हार गया हैदराबाद

उथल-पुथल

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: BJP उम्मीदवार Vinod Shelar ने जताया जीत का भरोसा, नतीजे से पहले क्या बोले ?