Ipl 2023 auction: इस वजह से दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन पर नहीं लगाया किसी ने दांव, अनसोल्ड रहे

IPL 2023 auction: शाकिब अल हसन (Shakib-al hasan) के न बिकने पर बांग्लादेशी प्रशंसक बहुत ही ज्यादा हैरान हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बांग्लादेशी कप्तान शाकिब-अल-हसन
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत के खिलाफ सीरीज में शाकिब का उम्दा प्रदर्शन
जारी टेस्ट में पहली पारी में चटकाए 4 विकेट
डेढ़ करोड़ बेस प्राइस था शाकिब का
नई दिल्ली:

एक तरफ दुनिया के नंबर-1 टी20 ऑलराउंडर और बांग्लादेशी कप्तान शाकिब-अल-हसन (Shakib-Al-Hasan) भारत के खिलाफ (Ban vs Ind) जारी टेस्ट सीरीज में गेंद और बल्ले दोनों के साथ जलवा बिखेर रहे हैं, तो दूसरी ओर यह हैरान कर देने वाला रहा कि कोच्चि में शुक्रवार को आयोजित आईपीएल मिनी ऑक्शन (IPL 2023  Auction) में किसी भी टीम के फ्रेंचाइजी ने उन पर दांव नहीं लगाया. शाकिब ने नीलामी में ऑलराउंडर कैटेगिरी में खुद का 1.50 करोड़ बेस प्राइस तय किया था, लेकिन जब बोली में उनका नाम आया, तो किसी भी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई. ढाका में जारी टेस्ट की पहली पारी में जहां शाकिब (Shakib Al Hasan goes unsold) ने  16 रन बनाए, तो भारत की पारी में बांग्लादेशी कप्तान ने चार विकेट भी लिए. 

IPL Auction 2023: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, जानें कौन है सबसे आगे

बता दें कि वर्तमान में आईसीसी की ऑलराउंडरों की टी20 रैंकिंग में बाग्लादेशी कप्तान 252 प्वाइंट्स के साथ नंबर एक पायदान पर हैं, जबकि मोहम्मद नबी 233 प्वाइंट्स के साथ दूसरे और हार्दिक पांड्या 194 प्वाइंट्स के साथ नंबर तीन ऑलराउंडर हैं, लेकिन फैंस हैरानी व्यक्त कर रहे हैं कि शाकिब पर क्यों किसी ने दांव नहीं लगाया. चलिए हम आपको इसका जवाब दिए देते हैं. 

Advertisement

इसमें पहली वजह तो शाकिब का पिछले संस्करण में खराब प्रदर्शन रहा. केकेआर के लिए खेले आठ मैचों में शाकिब ने सिर्फ 9.40 के औसत से 47 ही रन बनाए, तो वह फेंके 26 ओवरों में सिर्फ चार ही विकेट ले सके थे, लेकिन मानो शाकिब के अनसोल्ड रहने में एक यही ही सबसे बड़ी वजह नहीं रही. खराब प्रदर्शन से ज्यादा वजह शाकिब की उम्र उनके न बिकने में रोड़ा बन गई.  दरअसल अगले साल आईपीएल खेलने से पहले ही शाकिब 24 मार्च को 36 साल के हो जाएंगे. और इसी वजह से वह किसी फ्रेंचाइजी की भविष्य की नीति में फिट नहीं बैठ सके और सभी ने उन पर दांव लगाने से परहेज किया. 

Advertisement

शाकिब के चाहने वाले दुखी हैं ़

फैंस मजे भी ले रहे हैं

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के बाद अचानक Adampur Airbase क्यों पहुंचे PM Modi?